
petrol-diesel-price-diesel-sets-record-crosses-rs-80-per-liter
नई दिल्ली (समयधारा) : दिल्लीवासियों सहित भारत पर एक के बाद एक नई-नई मुसीबतों ने नाक में दम कर रखा है l
पहले कोरोना वायरस और अब पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पेट्रोल डीजल की कीमतों में 19 वें दिन बढोतरी दर्ज की गई।
कल पेट्रोल के दाम स्थिर थे, लेकिन डीजल के दाम में इजाफा हुआ था। आज पेट्रोल डीजल दोनों के दाम इजाफा हुआ है।
देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार डीजल ने नया रिकॉर्ड बना दिया। दिल्ली में डीजल के दाम 80 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हो गए।
दिल्ली को छोड़कर बाकी शहरों में डीजल के दाम 80 रुपये प्रति लीटर से कम हैं।
राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर डीजल के दाम हो जाने से ट्रांसपोर्टर पर इसका बुरा असर हुआ है l
पहले ही कोरोना की मार झेल रहे ट्रांसपोर्टर की हालत अब और खस्ता हो गयी है l
आज पेट्रोल में 16 पैसे और डीजल में 14 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की है। कुल मिलाकर 19 दिन में पेट्रोल के दाम 8.66 रुपये बढ़ गए हैं,
जबकि डीजल के दाम अब 10.62 रुपये बढ़ चुके हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में पिछले 19 दिनों से कच्चे तेल की कीमत 35-40 डॉलर प्रति बैरल के बीच है।
petrol-diesel-price-diesel-sets-record-crosses-rs-80-per-liter

लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में आम आदमी को उस हिसाब से राहत नहीं मिल रही है।
दिल्ली :
पेट्रोल 79.92 रुपये प्रति लीटर
डीजल 80.02 रुपये प्रति लीटर
मुंबई :
पेट्रोल 86.70 ये प्रति लीटर
डीजल 78.34 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता :
पेट्रोल 81.61 रुपये प्रति लीटर
डीजल 75.18 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई :
पेट्रोल 83.18 रुपये प्रति लीटर
डीजल 77.29 रुपये प्रति लीटर
बेंगलूरु :
पेट्रोल 82.52 रुपये प्रति लीटर
डीजल 76.09 रुपये प्रति लीटर
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।
पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)।
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और,
बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।
petrol-diesel-price-diesel-sets-record-crosses-rs-80-per-liter
वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
(इनपुट एजेंसी से)