
नई दिल्ली: Punjab National Bank customers gets waives off IMPS charges- कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) है। इस स्थिति में लोग अपनी जरूरतों के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहे है। इसके लिए लोग इंटरनेट बैंकिंग (Internet banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) का खूब इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।
अब PNB ग्राहकों का IMPS से पैसा ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं कटेगा।
अभी तक ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एप से ट्रांजेक्शन करने पर IMPS का इस्तेमाल करते है और इसके लिए उनसे चार्ज वसूला जाता था,लेकिन पीएनबी ने अब अपनी IMPS सेवा से फंड ट्रांसफर करना फ्री कर दिया (Punjab National Bank customers gets waives off IMPS charges) है।
Good News for #PNB #Customers. PNB waives off IMPS charges for transactions performed through Internet Banking and Mobile Banking App with immediate effect. #DigitalBanking #StayAtHome pic.twitter.com/V8uYPffkfW
— Punjab National Bank (@pnbindia) April 23, 2020
ट्वविटर पर पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा। पीएनबी ग्राहकों के लिए अब इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एप से फंड ट्रांसफर के लिए IMPS को फ्री कर दिया गया (Punjab National Bank customers gets waives off IMPS charges) है।
पीएनबी (PNB) ग्राहक अब इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एप के द्वारा सभी तरीके के डिजिटल ट्रांजेक्शन जैसे IMPS, RTGS, NEFT और UPI को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंक एप के जरिए तुरंत कर सकते हैं।
पहले IMPS से कितना चार्ज कटता था
पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अभी तक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के द्वारा ट्रांजेक्शन करने पर 1000 रुपये तक की राशि पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता था।
लेकिन अगर 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की राशि पर यह चार्ज 2 रुपये का लगता था और 10,000 रुपये से ज्यादा का IMPS से ट्रांजैक्शन करने पर 5 रुपये चार्ज वसूला जाता था।
जानें क्या है IMPS ?
IMPS अर्थात इमीडिएट पेमेंट सर्विस। इस सर्विस के द्वारा फंड तुरंत ट्रांसफर होता है। यह सेवा सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध रहती है। वैसे IMPS से फंड ट्रांसफर की कोई मिनिमम लिमिट नहीं है लेकिन एक ट्रांजेक्शन पर मूलत: ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये ही ट्रांसफर किए जा सकते है। वैसे फंड ट्रांसफर की यह लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है।
इसलिए IMPS से ट्रांजेक्शन फीस भी अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है। हालांकि IMPS को केवल ऑनलाइन ही इस्तेमाल किया जा सकता है।