breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कामनोरंजन
Trending

रश्मि देसाई ने लगाएं माधुरी दीक्षित के गाने पर ठुमके, Video हुआ वायरल

फैंस को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि और अभी तक इस वीडियो को 3 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है...

नई दिल्‍ली: Rashami Desai dance video viral on Madhuri Dixit song- इन दिनों टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) सोशल मीडिया पर फैंस का दिल लूटने में लगी है। तभी इस बार रश्मि देसाई माधुरी दीक्षित के गाने (Madhuri Dixit song) पर ठुमके लगाती नजर आई।

देखते-देखते उनका यह वीडियो भी वायरल हो गया।

गौरतलब है कि लॉकडाउन (Lockdown 3.0) के कारण ज्यादातर टीवी स्टार्स और बॉलिवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है

RashamiDesaihotdancevideoviral_optimized
रश्मि देसाई डांस वीडियो वायरल

और हमेशा फैंस का मनोरंजन करने के लिए एक से बढ़कर एक वीडियो अपलोड करते रहते है। रश्मि देसाई (Rashami Desai) का नाम भी इन्हीं में से एक है।

इस बार रश्मि देसाई ने माधुरी दीक्षित के गाने पर उन्हीं की तरह धमाकेदार डांस किया (Rashami Desai dance video viral on Madhuri Dixit song) है।

फैंस को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि और अभी तक इस वीडियो को 3 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है।

इस वीडियो में रश्मि देसाई ने माधुरी की ही तरह फेस एक्सप्रेशन और डांस मूव्स किए है।

रश्मि देसाई टीवी के रियलिटी शो ‘नच बलिए (Nach Baliye)’ में भी अपने डांस के जलवे बिखेर (Rashami desai dance) चुकी है।

माधुरी दीक्षित के गाने ‘नच बलिए (aaja nachle)’ पर डांस करके रश्मि देसाई ने उन्हें ट्रिब्यूट देने की भी कोशिश की है।

 आप भी देखें यह वीडियो: 

https://www.instagram.com/tv/B_jhw4sAUhZ/?utm_source=ig_web_copy_link

 

उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘डांस आत्मा में छुपी हुई एक भाषा है और यही कारण है कि मैंने बॉलिवुड को चुना।

यह है खूबसूरत दीवा और डांस की देवी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को एक ट्रिब्यूट। मेरे यहां डांस करने का यही कारण है। रश्मि देसाई ने इस वीडियो को इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर शेयर किया था। 

फैंस को उनका यह अंदाज बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।

रश्मि देसाई ने इस वीडियो से पहले भी एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने बादशाह (Badshah) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के गाने गेंदा फूल पर डांस करती दिख रही है।

इस वीडियो को भी फैंस ने इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया था।

 देखें यह वीडियो भी:

https://www.instagram.com/tv/B_cT78SgyDh/?utm_source=ig_web_copy_link

 

Rashami Desai dance video viral on Madhuri Dixit song

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button