अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने किया रिया चक्रवर्ती का समर्थन, शेयर की ये पोस्ट

रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करके 22 सितंबर तक के लिए NCB और अदालत ने जेल भेज दिया है...

Rhea Chakraborty gets support from Amitabh bachchan daughter Shweta Nanda

मुंबई: बॉलिवुड में इन दिनों माहौल बहुत गर्म है। आधा बॉलिवुड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर खामोश है, आधा उनके खिलाफ तो आधे से ज्यादा रिया चक्रवर्ती के समर्थन में भी खड़ा है।

सुशांत राजपूत आत्महत्या केस में ड्रग्स एंगल के सामने आने पर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करके 22 सितंबर तक के लिए NCB और अदालत ने जेल भेज दिया है।

ऐसे में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरती दिख रही है।

Rhea Chakraborty gets support from Amitabh bachchan daughter Shweta Nanda

गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती पर जहां सुशांत फैंस और उनका परिवार लगातार हमलावर है तो वहीं अब दूसरी ओर,

बॉलिवुड के कई सेलेब्स ने रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट देना शुरू कर दिया है।

उनके समर्थन में ट्विटर पर हैशटैग भी चलाएं गए। इसलिए अब अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता नंदा ने भी रिया चक्रवर्ती के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है।

rhea-chakraborty--2_optimized (1)

नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जब रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था तो उस समय रिया ने जो टीशर्ट पहनी थी, उस पर लिखा कोट फिल्म स्टार्स ने खूब शेयर किया और रिया चक्रवर्ती का समर्थन किया।

रिया चक्रवर्ती की ब्‍लैक टीशर्ट पर लिखे उस कोट को ही अब श्‍वेता बच्‍चन नंदा ने भी शेयर किया है।

जबकि श्वेता नंदा से पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू, विद्या बालन, सोनम कपूर, अनुराग कश्यप, दिया मिर्जा, करीना कपूर खान और फरहान अख्तर ने भी वही कोट शेयर किया था। 

 

रिया की टीशर्ट पर क्‍या था लिखा

https://www.instagram.com/p/CE4ayinJAOM/?utm_source=ig_web_copy_link

बीते मंगलवार रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर जो टीशर्ट पहनकर पहुंची थी, उस पर लिखा था-‘ गुलाब लाल होते हैं, वॉयलेट्स नीले होते हैं, आओ हम और तुम मिलकर पितृसत्ता को ध्वस्त करें!”

श्‍वेता नंदा की इस पोस्ट का कई लोग समर्थन कर रहे हैं तो कई इसका विरोध भी कर रहे हैं।

 

 

रिया चक्रवर्ती का समर्थन कर घिरे फिल्मी सितारे

Rhea Chakraborty didn’t get bail in drugs case, will have to be in jail till 22 Sep
सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती

ड्रग्स केस (Drugs Case) में रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तार होने के बाद उनका समर्थन करने पर फिल्मी सितारे सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्‍से का शिकार हो रहे है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस ने कंगना रनौत के खिलाफ की गई BMC की कार्रवाई पर चुप रहने पर बॉलीवुड गैंग पर निशाना साधा है। 

हालांकि इसके साथ ही एक वर्ग का कहना है कि एक एक्ट्रेस राजनीति का शिकार हो रही है तो दूसरी राजनीति में जाने के लिए सब ड्रामा कर रही है।

Rhea Chakraborty gets support from Amitabh bachchan daughter Shweta Nanda

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button