![G20 Summit 2023 Stock Market Trading volatile ShareMarket News Updates In Hindi,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-up_optimized.jpg)
share-bazar-uper-band sensex-nifty bank-nifty close-high
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए l
सेंसेक्स 214 अंक निफ्टी 59 अंक व बैंकनिफ्टी 300 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l
RBI गवर्नर ने कहा है कि कामत कमिटी की रिपोर्ट 6 सितंबर तक आएगी।
कोविड से प्रभावित सेक्टर की पहचान और उनकी मदद के उपायों पर फैसला लेंगे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 214.33 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 38,434.72 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 59.40 यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 11371.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी 300 अंक चढ़कर 22,300 पर बंद हुआ है।
US कोर्ट ने TCS पर 14 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। EPIC सिस्टम कॉर्पोरेशन मामले में पेनाल्टी लगी है।
मिडकैप 82 अंक चढ़कर 16,982 पर बंद हुआ है। हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है।
कारोबारी हफ्ते के 5 में से 4 सत्रों में तेजी रही। छोटे मझोले शेयरों में बढ़त जारी है। मिडकैप इंडेक्स में लगातार 5वें दिन तेजी रही।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में बढ़त रही। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही।
आज सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 325 अंक यानि 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 38,545 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 95 अंक यानि 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 11410 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.92 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।