कोरोना का असर, बेअसर – उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में तेजी का रुख
सेंसेक्स 526 अंक निफ्टी 173 अंक व बैंकनिफ्टी 275 अंक ऊपर कारोबार कर रहे है, शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव
share-market trade-volatile sensex-nifty-banknifty-uper
मुंबई (समयधारा) : कल की बड़ी गिरावट के बाद आज भी बाजार गिरावट के साथ खुलें,
पर निचले स्तरों से बाजार में शानदार रिकवरी दिखी l
धीरे-धीरे कोरोना का असर बाजार से खत्म होने लगा l शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गयाl
इस समय सेंसेक्स 526 अंक निफ्टी 173 अंक व बैंकनिफ्टी 275 अंक ऊपर कारोबार कर रहे है,
शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव जारी है l आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 390 अंक
यानि 1.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 31,000 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 140 अंक यानि 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 9,090 के आसपास कारोबार कर रहा है।
share-market trade-volatile sensex-nifty-banknifty-uper
कोरोना का कहर विश्व के सभी बाजारों में साफ़ नजर आ रहा है l फिलीपींस ने अपने बाजार बंद कर दिए हैं। मलेशिया ने बॉर्डर बंद कर दिए हैं।
hongkong ने भी shenghen region से आने वाले हर आदमी को 14 दिन Quarantine करने का फैसला लिया है।
दुनियाभर में कोरोना से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच अच्छी खबर ये हैं कि अमेरिका में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। 45 लागों पर इस वैक्सीन का प्रयोग किया गया है।
दुनियाभर में अब तक कोरोना से 1 लाख 80 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इससे पहले,कल :
शेयर मार्केट फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 2713 निफ्टी 758 अंक नीचे l
बैंक निफ्टी 2065 अंक नीचे बंद, कोरोना का कहर मार्केट पर जारी बंद l
भारतीय शेयर बाजारों में एक बार फिर ब्लैक मंडे (Black Monday) दिख रहा है l
share-market trade-volatile sensex-nifty-banknifty-uper
दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों की भी पिटाई होती दिखी।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.8 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
तेल-गैस शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई है। बीएसई का तेल-गैल इंडेक्स 2.78 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
सेंसेक्स आज 2713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी टूटकर 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी 756.10 अंक यानी 7.60 फीसदी टूटकर 9,199.10 के स्तर पर बंद हुआ है।