शेयर बाजार ने लगाया गिरावट का कोरोना चौका, सेंसेक्स निफ्टी नीचे बंद
CORONA VIRUS से विश्व के सभी बाजारों में गिरावट का रुख
sharebajar niche band, sensex nifty banknifty niche
मुंबई, (समयधारा) : विश्व के समस्त बाजारों में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है l
कोरोना वायरस का असर मार्केट में तेजी से अपना असर दिखा रहा है l
आज भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए है l सेंसेक्स 392 निफ्टी 192 अंक नीचे बंद l
भारतीय शेयर बाजारों में भी कोरोना वायरस का असर साफ़ नजर आ रहा है l पिछले चार दिनों से बाजार में गिरावट का रुख है l
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली हावी रही।
वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीते 4 दिनों में निफ्टी 437 अंक फिसला है जबकि सेंसेक्स 1434 अंक फिसला है।
सेंसेक्स 329.24 अंक यानी 0.97 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ l
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 119.40 अंक यानी 1.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 11678.50 पर बंद हुआ।
बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 30,306.85 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 0.62 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.57 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं।
आज के कारोबार में निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.67 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.63 फीसदी,
ऑटो इंडेक्स 2.15 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.39 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.69 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं।
आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं।
निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.65 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.50 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.91 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.22 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.99 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
वहीं, बैंकिंग शेयरों में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,265 के आस-पास नजर आ रहा है।
आज सुबह 9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 225 अंक
यानी 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,056 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 66 अंक यानी 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 11800 के नीचे कारोबार कर रहा है।
(इनपुट एजेंसी से भी)