![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
stock market again trading down due to us-iran tension
मुंबई, देश के शेयर बाजारों में एक दिन की तेजी के बाद एक बार फिर गिरावट का रुख है l
सेंसेक्स 185 अंक नीचे व निफ्टी 62 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख है l SGX NIFTY में भी गिरावट दर्ज की जा रही है l
बाजार में कल जबरदस्त तेजी देखी गई l पर स्टॉक मार्केट इस तेजी को कायम नहीं रख सका l
आज सुबह ही ईरान पर मिसाइल हमले से बाजार में फिर गिरावट का रुख देखा जा रहा है l
आज सुबह 9.30am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स –184.86 अंक
यानि -0.45% फीसदी की कमजोरी के साथ 40684.61 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -61.65 अंक
यानि -0.51% फीसदी की गिरावट के साथ 11991.30 के आसपास कारोबार कर रहा है l
वही अमेरिकी बाजारों में भी तेज गिरावट का रुख रहा l इसका सीधा असर भारतीय बाजारों में साफ़ नजर आ रहा है l
stock market again trading down due to us-iran tension
वही डॉलर के मुकाबले रुपया आज 19 पैसे की कमजोरी के साथ 72.02 के स्तर पर खुला है।
वही दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के दाम आज स्थिर है l
6 दिन बाद आज तेल के दाम में स्थिरता आई है। आज देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इससे तेल ग्राहक राहत महसूस कर रहे हैं। कल देश में पेट्रोल के दाम 5 पैसे और डीजल के दाम 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।
stock market again trading down due to us-iran tension