
stock market close down sensex 299 nifty 88 point down
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गयी l
आज मंथली एक्सपायरी के दिन दोनों प्रमुख इंडेक्स नीचे गिरकर बंद हुए l
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 298 अंक गिरकर 41,164 पर बंद हुआ है।
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 88 अंक गिरकर 12,127 पर बंद हुआ है।
आज बैंक शेयरों की तरफ से दबाव ज्यादा रहा जहां बैंक निफ्टी करीब 283 अंक लुढ़ककर 31,998 पर बंद हुआ है।
खास कर सरकारी बैंकों में आज बिकवाली ज्यादा रही। हालांकि, मेटल शेयरों में आज भी रौनक रही।
वहीं, मिडकैप 12 अंक चढ़कर 16,864 पर बंद हुआ है। दिसंबर सीरीज में रियल्टी इंडेक्स 3.9 फीसदी चढ़ा है।
वहीं, IT इंडेक्स 4.3 फीसदी चढ़ा है जबकि मेटल इंडेक्स 3.3 फीसदी चढ़ा है।
stock market close down sensex 299 nifty 88 point down
दिसंबर सीरीज में फार्मा इंडेक्स 2.8 फीसदी गिरा है। वहीं इस सीरीज में FMCG इंडेक्स 3.6 फीसदी और बैंक निफ्टी 1 फीसदी गिरा है।
दिसंबर सीरीज में निफ्टी 0.8 फीसदी नीचे आया है जबकि सेंसेक्स 0.8 फीसदी नीचे आया है।
आज सुबह, देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l
स्टॉक मार्केट सिमित दायरें में कारोबार कर रहा हेंl सेंसेक्स 53 अंक व निफ्टी 19 अंक नीचे
बात करें वैश्विक बाजारों की तो होंगकोंग का बाजार आज बंद हैं l वही अन्य शेयर बाजारों में आज मिलाजुला रुख हैl
बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.04 फीसदी टूटकर 32267 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.04 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.07 फीसदी,
फार्मा इंडेक्स 0.02 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.02 फीसदी की गिरावट दिखा रहे
आज के कारोबार में निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.10 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.11 फीसदी,
एफएमसीजी इंडेक्स 0.10 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.04 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है।
फिलहाल सेंसेक्स करीब 18 अंक यानी 0.04 फीसदी टूटकर 41,444.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी करीब 6 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 12209 के आसपास नजर आ रहा है l
stock market close down sensex 299 nifty 88 point down