
stock-market-close-high-sensex-42-nifty-16-point-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला l बाजार ने नीचले लेवल से शानदार रिकवरी की थी l
पर अंत में बाजार ने सारी बढ़त गवा दी l कारोबार के अंत में सेंसेक्स 42 अंक निफ्टी 16 अंक ऊपर बंद हुए l
बाजार के नीचे जाने का कारण रहे बैंकिंग शेयर जिनमें गिरावट दर्ज की गयी l
निफ्टी बैंक आज 0.03 फीसदी कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुआ है।
वहीं, छोटे-मझौले शेयरों में मिलाजुला कामकाज देखने को मिला।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 42.28 अंक
यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 40,487.43 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15.45 अंक
यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 11,936.95 के स्तर पर बंद हुआ है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी रही। बीएसई का तेल-गैस इंडेक्स 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
stock-market-close-high-sensex-42-nifty-16-point-up
IT, रियल्टी शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली। वहीं, BPCL में IMG की बैठक से पहले खरीदारी नजर आई।
आज सुबह बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 50 अंक यानि 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 40,395 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 5 अंक यानि 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11,927 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बात करें आज सुबह की तो एशियाई बाजारों में आज तेजी नजर आ रही है l वही SGX NIFTY में सुस्ती से कारोबार हो रहा था l
कुल मिलाकार आज शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा l
stock-market-close-high-sensex-42-nifty-16-point-up