
Testing is the biggest weapon in the war with Corona rahulgandhi
नई दिल्ली,(समयधारा) : राहुल गाँधी ने कोरोना को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की l इसमे उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए कई तरह के सुझाव दियें l
उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में सबको एक साथ मिलकर लड़ने की नसीहत दी।
वही उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर भी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा l
उन्होंने अपनी पूरी प्रेस कांफ्रेंस में टेस्टिंग करने पर बार-बार जोर दिया l
राहुल ने कोरोना के खिलाफ जंग में टेस्टिंग को सबसे बड़ा हथियार बताया है।
राहुल ने कोरोना से बचाव और आगे आने वाली आर्थिक मुसीबतों को लेकर सरकार को कई सुझाव दिए।
राहुल ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द राहत पैकेज लाए।
वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में लॉकडाउन पर राहुल ने कहा कि वायरस का समाधान लॉकडाउन नहीं है।
हां इससे वायरस का चेन जरूर रुकता लेकिन इसके हटते ही वायरस फिर से सक्रिय हो जाएगा।
लॉक डाउन पॉज बटन के जैसा है। लॉक डाउन वायरस का समाधान नहीं है। ये वायरस को ट्रैक पर रोकने जैसा है।
लॉक डाउन के बाद वायरस फिर सक्रिय होगा। इससे बाहर निकलने की रणनीति होनी चाहिए।
Testing is the biggest weapon in the war with Corona rahulgandhi
राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में टेस्टिंग सबसे अहम हथियार है। अभी टेस्टिंग बहुत कम हो रही है।
राहुल ने कहा कि इस वक्त वो राजनीति मतभेद भुलाकर ना सिर्फ केंद्र बल्कि तमाम राज्य सरकारों के साथ हैं।
लेकिन अच्छी रणनीति और बेहतर तालमेल के बगैर इस वायरस से निपटना आसान नहीं होगा।
इसलिए सरकार को चाहिए कि रणनीति बनाकर टेस्टिंग कराए।
देश में वायरस की मौजूदगी का मैप बनाया जाए और राज्यों को ये समझने में मदद की जाए कि वायरस कहां-कहां है।
टेस्टिंग के जरिए वायरस को नक्शे पर दिखाएं। टेस्टिंग के जरिए हॉटस्पॉट की खोज करें।
Testing is the biggest weapon in the war with Corona rahulgandhi
उन्होंने आगे कहा कि देश में कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की तैयारियों पर अभी किसी भी तरह का सवाल उठाने की जरूरत नहीं है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सब जब एकजुट होकर लड़ेंगे तो हिंदुस्तान कोरोना के खिलाफ जंग जरूर जीतेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में किसी विक्टरी का एलान करने की गलती अगर हुई तो भारी नुकसान होगा।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की तैयारियों को लेकर राहुल गांधी ने सरकार की आलोचना करने से इंकार कर दिया।
उन्होने कहा कि अब देश आपातकाल की स्थिति पहुंच गया है।
इसलिए अब अब आलोचना करने के बजाए मिलकर काम करने का समय आ गया है।
उन्होंने आगे का कि ये लंबी लड़ाई की शुरुआत है।
सरकार एक साथ आर्थिक मोर्चे पर घोषणाएं करे,इससे चरणों में किया जाए क्योंकि अगले दो-तीन महीने में बड़ी आर्थिक त्रासदी आने वाली है।
Testing is the biggest weapon in the war with Corona rahulgandhi