![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
लखनऊ, 14 मई, उत्तर प्रदेश : आंधी-तूफान से 38 की मौत 50 लोग घायल l
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार को आए आंधी और तूफान में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है और 50 अन्य घायल हुए हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को पीड़ितों को हर सम्भव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है।
राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि 13 मई को राज्य में आए आंधी और तूफान में कुल 38 लोगों की मौत हुई है और 50 लोग घायल हुए हैं।
तूफान की वजह से 13 पशुओं की मौत हुई है, जबकि 117 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
सरकार की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक कासगंज में 6, इटावा में एक, कन्नौज में एक, बुलंदशहर में तीन, सम्भल में एक, अलगीगढ़ में एक, गाजियाबाद में दो, गौतमबुद्घनगर में एक, सहारनपुर में दो, बदायूं में एक, बाराबंकी में पांच, बरेली में पांच, प्रतापगढ़ में दोमिर्जापुर में एक, जौनपुर में एक, मथुरा में एक और शामली में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार हालांकि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 14 तारीख को भी कुछ जगहों पर सामान्य बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार 14 मई को भी राज्य के कुछ जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हवा का दबाव बढ़ रहा है जिससे बारिश होने के आसार हैं।
लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 20 डिग्री, झांसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
–आईएएनएस