योगी और योग साथ-साथ, योगी के पहले मेहमान योग गुरु रामदेव

उत्तर प्रदेश,29 मार्च : योग गुरु बाबा रामदेव यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पहले मेहमान बने l वहा उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दियें l बाबा रामदेव ने कहा कि विश्व में लगभग  सभी मुस्लिम देशों ने योग को हाथों- हाथ लिया l उन्होंने योग को सराहा और उसे अपनाया भी l योगी आदित्यनाथ के आवास के पहले मेहमान बनने पर वह अपने आप को खुशनसीब मानते है l इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने भी बहुत कुछ कहा उनके कुछ अंश 

  1. जब सीएम बनाने को कहा मेरे पास एक जोड़ी कपडे थे l
  2. अमित शाह ने अचानक कहा सीएम बनना है l 
  3. लोग साधु-संतों को भीख नहीं देंतें, पीएम ने मुझे यूपी सौपा l 
  4. यूपी की बीमारियाँ पता है , इलाज करूँगा l 
  5. योग से शरीरी और दिमाग दोनों मजबूत होते हैं l
  6. बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे
  7. 2014 के पहले लोग योग को सांप्रदायिक मानते थे l
  8. योग की कुछ क्रियाएं नमाज से मिलती है l 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button