
WhatsApp let you use one account from 4 devices all at once
नई दिल्ली:WhatsApp one account from from 4 devices all at once-क्या आप चाहते हैं कि अपना एक ही व्हाट्सएप अकाउंट (WhatsApp account) आप अपने पास मौजूद सभी डिवाइसेज में इस्तेमाल कर सकें?
अगर इसका जवाब हां है तो अब आपकी सोच साकार होने जा रही है। जी हां, व्हाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लाने (Whatsapp new feature) की तैयारी कर रहा है जिसके तहत उसके दो बिलियन से भी अधिक यूजर्स अपने एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइसेज में चला सकेंगे।
WhatsApp let you use one account from 4 devices all at once
दरसअल, व्हाट्सएप बीटा को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के हालिया ट्वीट के अनुसार, ‘व्हाट्सएप एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत यूजर्स एक ही समय में एक साथ अपने एक ही व्हाट्सएप (Whatsapp) अकाउंट को 4 डिवाइसेज पर इस्तेमाल कर सकेंगे।‘
इस ट्वीट के साथ शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि Wi-Fi कनेक्टिविटी कई डिवाइसों में डाटा सिंक करेगी।
हालांकि अभी तक यूजर्स व्हाट्सएप वेब और स्मार्टफोन के माध्यम से अपने एक व्हाट्सएप अकाउंट को एकसाथ पीसी और स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते है।
वैसे व्हाट्सएप (Whatsapp) के इस लेटेस्ट अपडेट(Whatsapp update)ने कई सवालों को छोड़ दिया है, “जैसेकि क्या यह प्लेटफॉर्म पर काम करेगा या नहीं। “क्या यह iOS और Android के बीच स्विच करना आसान बना देगा?
दूसरे यूजर ने पूछा “क्या यह प्लेटफॉर्म कम्पैटिबल है? मतलब क्या मैं एक iPhone और android से एक ही व्हाट्सएप नंबर कनेक्ट कर सकता हूं? ”
इसी WABetaInfo वेबसाइट ने यह भी शेयर किया है कि जल्द ही व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को मैसेज तारीख डालकर खोजने की सुविधा देगा।
व्हाट्सएप सर्च बाई डेट (Search by date feature) फीचर लाने की भी तैयारी कर रहा है। इस नई सुविधा से यूजर्स किसी भी मैसेज को बस डेट डालकर आसानी से सर्च कर सकेंगे।
अभी फिलहाल यह नया फीचर टेस्टिंग पोजिशन में है और भविष्य में जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध भी होगा।
WhatsApp let you use one account from 4 devices all at once