1 July से सिलिंडर के दामों में कमी के साथ CreditCard FD SimCard व अन्य चीजों में हुए बदलाव,जानें सब कुछ
आज से सिम कार्ड, गैस सिलिंडर सहित इन बदलावों से आपकी जेब पर होगा गहरा असर.
1st-July-2024-LPG-Price-Cut-Rasoi-Gas-Cylinder-Price-Sim-Card-Credit-Card-Bill-Payment-Fix-Deposite
नईं दिल्ली (समयधारा) : महीने का पहला दिन आते है कई ऐसे बदलाव होते है जिनका सीधा असर हमारी जेब पर होता है l
हर बार की तरह इस बार भी महीने की पहली तारीख यानी 1st जुलाई से गैस सिलिंडर के दामों में भी बदलाव हुआ l
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1st9 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक घटा दिये हैं (PG Price Cut on 1stst July 2024)
कंपनियों ने 1st4.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक ये बदले हुए रेट आज 1st जुलाई 2024 से लागू कर दिए गए हैं।
आज जुलाई महीने का पहला दिन है। हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती है।
1 जुलाई से Sim Card के इस नए नियम से मच जाएगा तहलका
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 1st9 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 30 रुपए तक कम कर दिये हैं।
- दिल्ली में दाम 1st646 रुपए हो गया है।
- कोलकाता में सिलेंडर 1st756 रुपए में मिलेगा।
- मुंबई में सिलेंडर 1st598 रुपये में मिलेगा।
- चेन्नई में सिलेंडर 1st809 रुपए का हो गया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1st जून को 1st9 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 72 रुपए तक कम किये थे। तब दाम दिल्ली में 1st676 रुपए, कोलकाता में सिलेंडर 1st787 रुपए, मुंबई में सिलेंडर 69.50 रुपए कम होकर 1st629 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर 1st840.50 रुपए का हो गया था। अब जुलाई में 30 रुपये तक दाम कम किये गए हैं।
1st-July-2024-LPG-Price-Cut-Rasoi-Gas-Cylinder-Price-Sim-Card-Credit-Card-Bill-Payment-Fix-Deposite
1st मई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1st9 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1st9 रुपए तक कम किये थे। मई में सिलेंडर के दाम 1st745.50 रुपए, कोलकाता में 1st859 रुपए, मुंबई में सिलेंडर का दाम 1st698.50 रुपये, चेन्नई में सिलेंडर 1st91st1st रुपए हो गया था।
1st4.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- दिल्ली में यह ₹803
- कोलकाता में ₹829
- मुंबई में ₹802.50
- चेन्नई में ₹81st8.50
आम ग्राहकों के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये बनी हुई है जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है।
मोदी सरकार के 3.O कार्यकाल के सबसे पहले बड़े बदलाव में से एक मोबाइल को लेकर 1st जुलाई से नया नियम लागू हो गया l
सिम कार्ड के नए नियमों को लेकर समय- समय पर नया अपडेट आता रहता है। इसी कड़ी में मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी सूचना जारी की जा रही है।
टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करने का फैसला किया है।
1st-July-2024-LPG-Price-Cut-Rasoi-Gas-Cylinder-Price-Sim-Card-Credit-Card-Bill-Payment-Fix-Deposite
सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए ट्राई की तरफ से इस नियम को लागू किया जा रहा है। 1st जुलाई से यह नियम लागू हो गए।
शेयर बाजार में गिरावट का रुख, बैंक के शेयरों ने बनाया दबाव
ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन (Telecommunication Mobile Number Portability Regulations, 2023) ड्राफ्ट रिलीज किया है।
यह टेलीकम्युनिकेशन विभाग (Department of Telecommunications) की सलाह पर जारी किया गया है।
1st-July-2024-LPG-Price-Cut-Rasoi-Gas-Cylinder-Price-Sim-Card-Credit-Card-Bill-Payment-Fix-Deposite
दरअसल, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 1st5 मार्च 2024 को नए नियम जारी कर दिए थे।
यह नए नियम 1st जुलाई 2024 से देशभर में लागू हो जाएंगे। इन नियमों पर ट्राई का कहना है कि इससे धोखाधड़ी की घटनाओं पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।
सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर अब आपको नया सिम लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
बुधवार के सुविचार-मृत्यु का कारण कोई रोग या दुर्घटना नहीं बल्कि जन्म है…
पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत सिम कार्ड मिल जाता था।
लेकिन अब इस मामले में इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है। अब यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा।
1st-July-2024-LPG-Price-Cut-Rasoi-Gas-Cylinder-Price-Sim-Card-Credit-Card-Bill-Payment-Fix-Deposite
इसके बाद ही यूजर्स को नया सिम कार्ड मिलेगा। नए नियम के अनुसार जिन लोगों ने हाल ही के दिनों में अपने सिम कार्ड को स्वैप किया है वो अपना मोबइल नंबर पोर्ट नहीं कर पाएंगे।
ग्राहक 7 दिन के बाद यह काम कर सकेंगे। यानी MNP नियम में बदलाव के बाद अगले सात दिन के बाद ही आपको नया मिस कार्ड मिलेगा।
कई मामलों में सामने आया था कि एक बार सिम कार्ड चोरी होने के मामले में किसी अन्य सिम कार्ड पर नंबर एक्टिवेट करवा लिया गया था।
1st-July-2024-LPG-Price-Cut-Rasoi-Gas-Cylinder-Price-Sim-Card-Credit-Card-Bill-Payment-Fix-Deposite
इसके बाद किसी अन्य घटना को अंजाम दे दिया जाता है। अब ऐसी ऑनलाइन स्कैम जैसी घटनाओं को रोकने के मकसद से ये फैसला लिया गया था।
इसको लेकर ट्राई की तरफ से मार्च में नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अब एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो जैसे यूजर्स को अब अलर्ट होने की जरूरत है।
T20 WC Final INDvsSA Live- 11 साल बाद वर्ल्डकप का सुखा भारत ने किया खत्म,अफ्रीका को 7 रनों से हराया
इंडियन बैंक ग्राहकों को स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहा है।
पब्लिक सेक्टर बैंक इंडियन बैंक (Indian Bank) अपने ग्राहकों को 300 और 400 दिनों की एफडी ऑफर कर रहा है।
इंडियन बैंक की वेबसाइट के अनुसार इंड सुपर 400 (Ind Super 400) और इंड सुप्रीम 300 दिन (Ind Supreme 300 days) नाम की एफडी योजनाओं में 30 जून 2024 तक निवेश कर सकते हैं।
यह स्पेशल FD कॉलेबल एफडी है। कॉलेबल एफडी का मतलब है कि इसमें आपको समय से पहले पैसा निकालने का ऑप्शन मिलता है।
देश में जियो, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिये हैं। ये नए प्लान का रेट 3 जुलाई से लागू हो जाएंगे।
Team India पर BCCI ने की 12500000000 (125 करोड़) पैसों की बारिश… ICC से मिले 20.40 करोड़…
अगर स्पेशल एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो इस महीने के अंत तक कर दें। RBI के नये नियमों से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने पर असर पड़ सकता है।
पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों को 222 दिन, 333 दिन और 444 दिनों की स्पेशल एफडी ऑफर कर रहा है।
ये स्पेशल एफडी पर अधिकतम 8.05 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।
1st-July-2024-LPG-Price-Cut-Rasoi-Gas-Cylinder-Price-Sim-Card-Credit-Card-Bill-Payment-Fix-Deposite
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बैंक 222 दिनों की एफडी पर 7.05 फीसदी, 333 दिनों की एफडी पर 7.1st0 फीसदी और 444 दिनों की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दे रहा है।
बैंक 444 दिनों की एफडी पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
बड़ी खबर – कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
1st जुलाई से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियम लागू होने वाले हैं। RBI के नए नियमों से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में कुछ बदलाव होंगे।
भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) के माध्यम से सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट को रिवाइज करने की आवश्यकता वाले इस आदेश से फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क और इंफीबीम एवेन्यूज जैसे प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे।
आरबीआई ने निर्देश दिया है कि 1st जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट BBPS के माध्यम से किए जाने चाहिए।
1st-July-2024-LPG-Price-Cut-Rasoi-Gas-Cylinder-Price-Sim-Card-Credit-Card-Bill-Payment-Fix-Deposite
Breaking News-WC में विराट जीत के बाद कोहली ने T20 इंटरनेशनल को कहा बाय-बाय
अब तक क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए अधिकृत 34 बैंकों में से केवल आठ ने BBPS पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है।
जुलाई में 1st3 दिन बैंक बंद रहने वाला है। इसमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के कारण बैंक 6 दिन बंद रहने वाले हैं।
बैंक बाकि 7 दिन त्योहार के कारण जुलाई में बैंक बंद रहेंगे। जुलाई में गुरु हरगोविंद जी जयंती और मुहर्रम के कारण छुट्टी रहेगी।
बैंक की छुट्टी के दिन एटीएम, कैश जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये काम कर सकते हैं।
जुलाई में ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं।
T20 WC Final INDvsSA Live- 11 साल बाद वर्ल्डकप का सुखा भारत ने किया खत्म,अफ्रीका को 7 रनों से हराया
(इनपुट एजेंसी से भी)
1st-July-2024-LPG-Price-Cut-Rasoi-Gas-Cylinder-Price-Sim-Card-Credit-Card-Bill-Payment-Fix-Deposite