breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Market live : टाटा-रिलायंस के शेयरों में जोरदार तेजी, बाजार ऊपर

StockMarket Live : सेंसेक्स 284 अंक निफ्टी 85 अंक बैंकनिफ्टी 245अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार

india stockmarket up today tata reliance sbi hdfc bajaj icici it sector pharma sector action today 

Mumbai (समयधारा) Market live : टाटा-रिलायंस के शेयरों में जोरदार तेजी, बाजार ऊपर l 

StockMarket Live : सेंसेक्स 284 अंक निफ्टी 85 अंक बैंकनिफ्टी 245अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

आज सुबह 9.20am पर सेसेंक्स 269.96 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 52656.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 83.20 अंक यानी 0.53 फीसदी मजबूत होकर 15773 के स्तर पर नजर आ रहा है।

भारतीय शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख रह सकता है l 

देश के शेयर बाजार में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है l  

Reliance, SBI, Bajaj, Infosys, ICICI Bank, HDFC सहित कई शेयरों में दिखेगा एक्शन l 

आईटीआई सेक्टर आज बूम कर सकता है l 

india stockmarket up today tata reliance sbi hdfc bajaj icici it sector pharma sector action today 

 twitter video download-tips- ट्विटर से अपने फेवरेट वीडियो को कैसे करें डाउनलोड

बात करें वैश्विक बाजारों की तो हफ्ते के पहले दिन वैश्विक बाजारों के संकेत शानदार नजर आ रहे है।

एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।  SGX NIFTY भी आधा परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। 

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी दिखी थी।  DOW,S&P 500 और NASDAQ ने  नया शिखर बनाया। 

अमेरिका में भंडार घटने से कच्चे तेल में उछाल देखने को मिल रहा है। 

ब्रेंट का भाव 76 डॉलर के करीब पहुंचा है। EXPLOARATION,एविएशन, पेंट, OMCs जैसे शेयरों पर बाजार की नजर रहेगी।

नोवाक जोकोविच ने जीता छठा विंबलन खिताब और रिकॉर्ड 20वां ग्रैंड स्लैम

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button