Live Stock Market Updates In Hindi Share Bazar niche
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 477 अंक निफ्टी 156 अंक बैंकनिफ्टी 266 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 362.53 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 63,683.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 117.95 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 19005.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Live Israel Hamas War : UN में भिड़े अमेरिका-रूस और चीन, जानें युद्ध की अभी तक की सभी प्रमुख ख़बरें
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 118.85 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 63,935.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 89.60 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 19032.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Live Stock Market Updates In Hindi Share Bazar niche
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
इस बीच आज एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 63.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है।
Thursday Thoughts – नमक जैसा किरदार बनाओ, ना कोई ज्यादा इस्तेमाल करो…
वहीं, निक्केई करीब 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 30,602.44 के आसपास दिख रहा है।
वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.66 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.43 फीसदी गिरकर 16,124.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जबकि हैंगसेंग 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 16,958.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं, कोस्पी में 2.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 2,963.88 के स्तर पर दिख रहा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
भारतीय बैंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी 25 अक्टूबर को लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
निफ्टी आज 19100 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 522.82 अंक या 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 64,049.06 पर बंद हुआ है।
करवाचौथ स्पेशल जोक्स-31 अक्टूबर रात व 1 नवंबर सुबह इंटरनेट काफी फ़ास्ट चलेगा…
वहीं, निफ्टी 159.60 अंक या 0.83 फीसदी टूटकर 19122.20 पर बंद हुआ है।
आज लगभग 1162 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए है।
वहीं, 2404 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Live Stock Market Updates In Hindi Share Bazar niche