उतार चढाव के बीच शेयर बाजार में मामूली बढ़त

सेंसेक्स 21 अंक निफ्टी 6 अंक बैंक निफ्टी 121 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

sensex nifty banknifty close up share market news updates in hindi

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार ने पिछले 4 दिनों में तेजी का चौका लगाया पर आज शेयर बाजार में काफी उतार चढाव नजर आया l  

सेंसेक्स 21 अंक निफ्टी 6 अंक बैंक निफ्टी 121 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 

आज के कारोबार में बैंकिंग, एनर्जी, FMCG शेयरों में खरीदारी रही जबकि रियल्टी, IT, मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

वहीं ऑटो शेयरों में हल्की तेजी रही। आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावटर रही

जबकि सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में बढ़त रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 20.86 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 58,136.36 के स्तर पर बंद हुआ।

Bank Holidays in August 2022:अगस्त में 18 दिन है बैंक की छुट्टियां,जानें कब-कब रहेंगे बंद

 

वहीं निफ्टी 5.50 अंक यानी 0.03 फीसदी की मजबूती के साथ 17,345.50 के स्तर पर बंद हुआ।

वाही बात करें सोने चांदी के दामों की तो हफ्ते के दूसरे दिन और लगातार सेकेंड डे सोने और चांदी के दाम में गिरावट आई है।

चांदी के भाव में 700 रुपये से अधिक की गिरावट आई। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51,437 रुपये पर खुला और इसमें 231 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 51,437 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,668 रुपये पर बंद हुआ।

sensex nifty banknifty close up share market news updates in hindi

आज रेट में 231 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,231 रुपये रही।

22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,116 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,578 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30,091 रुपये रहा।

इससे पहले,

देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है।

सेंसेक्स 88.59 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 58,026.91के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.29 फीसदी टूटकर 17290.25.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (6 अगस्त2022)

ईंधन की कीमतें आम आदमी के चिंता हमेशा बनी रहती है क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव भी पूरे घर का बजट बिगाड़ सकती है।

जैसे-जैसे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती है तो ऑटो-रिक्शा और कैब जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दरों में भी तेजी आने लगती है।

sensex nifty banknifty close up share market news updates in hindi

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को रोज सुबह तय किया जाता है। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है।

2 महीने से अधिक हो गया है, जब से कीमतें स्थिर बनी हुई है। आज दिल्ली में पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर रहा।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 19.11 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 58,096.39 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 70.80 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 17308.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (5 अगस्त2022)

अच्छे ग्लोबल संकेतों और वापस लौटी विदेशी निवेशकों की खरीदारी के दम पर कल (1 अगस्त 2022) के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी  फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

कल बाजार तीन महीनें के हाई पर बंद हुआ था। बाजार लगातार 4 दिनों के की रैली के बीच कल भी बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा।

सेंसेक्स कल 545 अंकों की बढ़त के साथ 58115 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी 182 अंकों की बढ़त के साथ 17340 के स्तर पर बंद हुआ था।

कल के कारोबार में निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन हायर हाई हायर लो फार्मेशन बनाया था।”

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button