breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Bank Holidays in August 2022:अगस्त में 18 दिन है बैंक की छुट्टियां,जानें कब-कब रहेंगे बंद

अब ऐसे में आपके लिए जानना जरुरी है कि वह कौन-कौन से दिन है जब बैंको में छुट्टियां रहेंगी और कामकाज नहीं होगा। ताकि आप वक्त रहते अपने बैंक संबंधी जरुरी कामकाज निपटा लें। 

Bank-Holidays-List-in-August-2022

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन से भरा महीना होता है अगस्त का। हर महीने की तरह इस बार भी आरबीआई ने अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी (Bank-Holidays-List-in-August-2022)है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक अगस्त 2022 में बैंक कुल 18 दिन बंद(Banks-will-close-18-days)रहेंगे।

जी हां, अगस्त में महीने में बैंकों में 18 दिन छुट्टियां(Bank-Holidays-List-in-August-2022)रहेंगी।इनमें कुल 13  छुट्टियां आधिकारिक है और यदि साप्ताहिक अवकाश को भी जोड़ लें तो कुल छुट्टियां 18 दिनों की बनती है।

इसलिए अगस्त महीने में 18 दिन बैंकों में कामकाज नहीं(Bank-Holidays-List-in-August-2022-Banks-will-close-18-days)होगा।

अब ऐसे में आपके लिए जानना जरुरी है कि वह कौन-कौन से दिन है जब बैंको में छुट्टियां रहेंगी और कामकाज नहीं होगा। ताकि आप वक्त रहते अपने बैंक संबंधी जरुरी कामकाज निपटा लें। 

अगस्त में कुल छुट्टियों में से छह वीकेंड की छुट्टियां होंगी, बाकी त्यौहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होंगे।

इसके हिसाब से सरकारी, प्राइवेट, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंक बंद(Bank-Holidays-List-in-August-2022)रहेंगे।

इस महीने मुहर्रम (Muharram), रक्षाबंधन (Rakshabandhan) सहित स्वतंत्रता दिवस(Independence Day)सरीखी कई बड़ी छुट्टियां पड़ रही हैं.

 

 

 

 

 

 

 

चलिए अब आपको बताते है कि अगस्त महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे:

Bank-Holidays-List-in-August-2022

बैंकों में अवकाश
(अगस्त, 2022)
1 अगस्त (सोमवार) द्रुपका शे-जी
7 अगस्त (रविवार) पहला रविवार
8 अगस्त (सोमवार) मुहर्रम
9 अगस्त (मंगलवार) मुहर्रम
11 अगस्त (गुरुवार) रक्षाबंधन
12 अगस्त (शुक्रवार) रक्षाबंधन
13 अगस्त (शनिवार) दूसरा शनिवार
14 अगस्त (रविवार) रविवार का साप्ताहिक अवकाश
15 अगस्त (सोमवार) स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त (मंगलवार) पारसी नववर्ष
18 अगस्त (गुरुवार) जन्माष्टमी
19 अगस्त (शुक्रवार) जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती
20 अगस्त (शनिवार) कृष्ण अष्टमी
21 अगस्त (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
27 अगस्त (शनिवार) चौथा शनिवार
28 अगस्त (रविवार) रविवार
29 अगस्त (सोमवार) श्रीमत शंकरदेव तिथि
31 अगस्त (बुधवार) गणेश चतुर्थी

बता दें कि हर साल केंद्रीय रिजर्व बैंक देश के सरकारी और निजी बैंकों के लिए बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करता है।

 

Bank Holidays list in October 2021:अक्टूबर में 21दिन बंद रहेंगे बैंक,देखें ये लिस्ट

 

Bank-Holidays-List-in-August-2022

 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button