breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

ओसामा के बाद अमेरिका ने अल कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराया

अल जवाहिरी(al-Zawahiri)जोकि अभी  71 वर्ष का हो गया, अमेरिका द्वारा ओसामा बिन लादेन(Osama bin Laden) को मारने के 11 साल बाद वह अल कायदा संगठन का एक दृश्यमान अंतरराष्ट्रीय प्रतीक बना रहा।

US-kills-al-Qaeda-chief-Ayman-al-Zawahiri-in-drone-strike-in-Afghanistan

आतंकवाद(Terrorism)के खिलाफ एक बार फिर अमेरिका ने बड़ी सफलता हासिल की है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन(US President Joe-Biden)ने सोमवार को व्हाइट हाउस से दिए गए एक भाषण में कहा कि अमेरिका ने ड्रोन हमले में अल कायदा के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को अफगानिस्तान में मार गिराया(US-kills-al-Qaeda-chief-Ayman-al-Zawahiri-in-drone-strike-in-Afghanistan)है।

अल जवाहिरी(Ayman_al-Zawahiri)जोकि अभी  71 वर्ष का हो गया, अमेरिका द्वारा ओसामा बिन लादेन(Osama bin Laden) को मारने के 11 साल बाद वह अल कायदा संगठन का एक दृश्यमान अंतरराष्ट्रीय प्रतीक बना रहा।

एक समय पर जवाहिरी ने ओसामा बिन लादेन के निजी चिकित्सक के रूप में काम किया।

खास बात है कि साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद इसे बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को जवाहिरी की मौत के बारे में जानकारी(US-kills-al-Qaeda-chief-Ayman-al-Zawahiri-in-drone-strike-in-Afghanistan)दी।

आतंकी के सिर पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम था।

US की महिलाएं अब अपनी मर्जी से नहीं करा सकेंगी गर्भपात,सुप्रीम कोर्ट ने खत्म किया संवैधानिक अधिकार,बाइडन ने कहा-फैसला गलत,ट्रंप ने किया स्वागत

खबर है कि वह भी 11 सितंबर 2001 में हुए हमले में शामिल रहा था, जिसमें करीब 3000 लोगों की मौत हो गई थी।

रॉयटर्स के अनुसार, गोपनीयता की शर्त पर अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका(US) ने अफगानिस्तान(Afghanistan)की राजधानी काबुल(Kabul)पर रविवार सुबह ड्रोन स्ट्राइक की थी।

व्हाइट हाउस से दिए गए संबोधन में बाइडन ने कहा, ‘अब न्याय हो गया है और अब यह आतंकी नेता नहीं रहा।’

Breaking News : अमेरिका ने लिया काबुल ब्लास्ट का बदला, IS पर ड्रोन स्ट्राइक

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिका खुफिया अधिकारियों को इस बात का भरोसा था कि मारा गया शख्स जवाहिरी था। इस दौरान किसी और की मौत नहीं हुई है।

हाल ही में कई बार जवाहिरी की मौत की अफवाहें सामने आई थीं। वहीं, यह भी कहा जा रहा था कि वह लंबे समय से बीमार है।

अब आतंकी नेता(Terrorists)की मौत से सवाल उठ रहे हैं कि क्या अगस्त 2021 में काबुल पर तालिबान(Taliban)के नियंत्रण हासिल करने के बाद उसे शरण मिली हुई थी।

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि तालिबान के अधिकरियों को शहर में उसकी मौजूदगी की जानकारी थी।

Texas school shooting: US के प्राइमरी स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी,18 छात्र,3 शिक्षकों की मौत,जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मरा

 

 

US-kills-al-Qaeda-chief-Ayman-al-Zawahiri-in-drone-strike-in-Afghanistan

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button