Breaking:Afghanistan एयरस्पेस बंद,काबुल से सभी उड़ानों पर रोक,मुश्किल में यात्री
हालांकि सरकार ने एयर इंडिया को आपात स्थिति में नागरिकों को बाहर निकालने के लिए दो एयरक्रॉफ्ट तैयार रखने को कहा है।एयर इंडिया ने दो एयरक्राफ्ट का सेट तैयार कर लिया है ताकि इमरजेंसी में काबुल से दिल्ली लोगों को लाया जा सकें।

Afghanistan-airspace-closed-all-flights-from-Kabul-stopped-now
नई दिल्ली/काबुल:आखिरकार तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूरी तरह कब्जा कर ही लिया(Taliban captured Afghanistan)है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) भी तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़कर भाग गए है।
Left Afghanistan to avoid bloodshed: Ghani as Taliban seizes control of presidential palace
Read @ANI Story | https://t.co/hq1LVoumN4#Afghanistan #Taliban pic.twitter.com/BSlPxXfrsb
— ANI Digital (@ani_digital) August 15, 2021
It was a very irresponsible action on the part of a President (Afghan Pres Ashraf Ghani) to leave the country at such a time. This hurts the heart of every Afghan because we expected a lot: Abdullah Masudi, an Afghan student, who arrived in Delhi from Kabul yesterday pic.twitter.com/qFZy44ZHyJ
— ANI (@ANI) August 16, 2021
काबुल पर तालिबान(Taliban captured Kabul) के कब्जे के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। सभी काबुल छोड़कर भागना चाहते है।
अब काबुल पर कब्जे की तैयारी में Taliban,बोला- भारतीयों को हमसे खतरा नहीं
नतीजतन काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई। ऐसे में अब खबर आ रही है कि अफगानिस्तान का एयरस्पेस बंद कर दिया (Afghanistan-airspace-closed-all-flights-from-Kabul-stopped-now)गया है।
काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग की भी खबरे आ रही है और पांच लोगों के कथित मौत की खबर है।
इसके कारण अब काबुल हवाई अड्डे से किसी भी उड़ान का संचालन नहीं हो सकेगा।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से लोगों में डर और दशहत व्यापत हो गई है और हालात तेजी से बदत्तर होते जा रहे है।
काबुल एयरस्पेस भी बंद (Kabul-airspace-closed)कर दिया गया है।
एयरपोर्ट कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि शिकागो से दिल्ली आ रहे प्लेन रास्ता बदल लें।
काबुल से फिलहाल सभी उड़ानों पर रोक लग गई है। बाकू से आ रहे विमान ने भी रास्ता बदल लिया है।
अधिकारियों ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट से अब कोई भी उड़ान संचालित नहीं हो सकती हैं क्योंकि हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है।
Govt has told Air India to put two aircraft on standby for emergency evacuations from Kabul. Air India has prepared a set crew for emergency operations from Kabul to New Delhi: Govt Sources pic.twitter.com/b8TFQfojbg
— ANI (@ANI) August 16, 2021
सूत्रों ने कहा है कि अफगानिस्तान जाने के लिए तैयार एयर इंडिया(Air India) का एक विमान भी अब काबुल नहीं जा(Air-India Says-Can’t-Operate) सकेगा।
काबुल हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है यह बताने के लिए एक NOTAM या एयरमैन को नोटिस जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया के एक सूत्र ने बताया, “हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया (Afghanistan-airspace-closed-all-flights-from-Kabul-stopped-now) है।
अफगानिस्तान के कंधार पर भी तालिबान का कब्जा,भारतीयों को जल्द देश छोड़ने की एडवाइजरी
ऐसे में कोई एयरलाइन कैसे परिचालन कर सकती है? फिलहाल हम दोपहर 12.30 बजे काबुल के लिए उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।”
हालांकि सरकार ने एयर इंडिया को आपात स्थिति में नागरिकों को बाहर निकालने के लिए दो एयरक्रॉफ्ट तैयार रखने को कहा है।एयर इंडिया ने दो एयरक्राफ्ट का सेट तैयार कर लिया है ताकि इमरजेंसी में काबुल से दिल्ली लोगों को लाया जा सकें।