पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज,पीएम मोदी,राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त, 2018 को हो गया था। उन्हें वर्ष 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था।
Former-PM-Atal-Bihari-Vajpayee-3rd-Punya-tithi-death-anniversary-today
नई दिल्लीःआज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि है।
आज के दिन,16 अगस्त 2018 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी(Atal-Bihari-Vajpayee)का निधन हो गया था।
देश अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है।
इस मौके पर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित(PM-Modi-President-Ram-Nath-Kovind-pay-tribute)की।
PM Narendra Modi, President Ram Nath Kovind, and Vice President Venkaiah Naidu pay tribute to former PM Atal Bihari Vajpayee on his death anniversary, at 'Atal Samadhi Sthal' in Delhi pic.twitter.com/vgZ36XPOns
— ANI (@ANI) August 16, 2021
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त, 2018 को हो गया था। उन्हें वर्ष 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान’भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।
आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी एकमात्र ऐसे गैरकांग्रेसी नेता थे,जिन्होंने श्री जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री का पद तीन बार संभाला था।
पूर्व पीएम वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था।
अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6.45 बजे अटल समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर शुरु हो चुकी है।
इस समाधि स्थल पर पहुंचकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति समेत तमाम नेता उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया।
वहीं लखनऊ में वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे लोकभवन में पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
वहीं लखनऊ में ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर आज शाम 5.30 बजे ‘मेरी यात्रा-अटल यात्रा नामक नाटक का मंचन किया जाएगा’।
अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से KGMU के अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेन्टर में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
इस मौके पर अटल जी के साथ काम करने वाले 15 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
Former-PM-Atal-Bihari-Vajpayee-3rd-Punya-tithi-death-anniversary-today
(इनपुट एजेंसी से भी)