शेयर बाजार में मिलाजुला रुख, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर बैंकनिफ्टी नीचे
सेंसेक्स 79 अंक निफ्टी 16 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है तो बैंक निफ्टी 16 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है.
share bajar me utar chadhav jari
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l
सेंसेक्स 79 अंक निफ्टी 16 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है, तो बैंक निफ्टी 16 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो FED के फैसले से पहले अमेरिकी बाजार सतर्क हुआ है। DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है।
कल NASDAQ हरे निशान में तो DOW सवा सौ अंक फिसलकर बंद हुआ था।
इधर एशिया की सुस्त शुरुआत हुई है लेकिन SGX NIFTY में आधा परसेंट का उछाल देखने को मिल रहा है।
आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 47.30 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 50,316.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12.05 अंक यानी 0.08 फीसदी टूटकर 14,900.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कोरोना की रोकथाम और वैक्सीने के मसले पर आज PM मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।
देश में कल 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। महाराष्ट्र कोरोना की दूसरी लहर शुऱु हुई है। कल 17 हजार नए केस दर्ज हुए है।