Corona Updates : महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर, देशभर में 28903 नए केस
देश भर में कोरोना के बढ़ते नए केसों से कोविड 19 की दूसरी लहर का असर नजर आने लगा है l केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की बात कही.
Corona updates in hindi maharashtra corona news in hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना ने एक बार फिर लोगों की नींद हराम कर के रख दी है l
महाराष्ट्र में 17,800 से ज्यादा केस से एक बार फिर कोरोना के कहर का खौफ साफ़ नजर आ सकता है l
महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक-दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात ख़राब होते जा रहे है l
आज भी देश भर में 28,903 कोरोना के नए मामले सामने आये हैl
इसी के साथ देश भर में अब तक कोरोना के 1,14,38,734 मामलें आ गए हैl
जिनमे से आज के कुल 17,741 मरीज मिलकर कुल 1,10,45,284 मरीज ठीक भी हो गए है l
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर तहलका मचाया है l
अकेले महाराष्ट्र में 17,864 कोरोना के नए मामले सामने आये है l
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :
- महाराष्ट्र – 23,47,328 (17,864) व मौतें – 52,996 (87)
- केरल – 10,94,294 (1,970) व मौतें – 4,422 (15)
- कर्नाटका – 9,62,339 (1,135) व मौतें – 12,403 (06)
- आंध्रप्रदेश – 8,92,269 (261) व मौतें – 7,185 (00)
- तमिलनाडू – 8,61,429 (867) व मौतें – 12,556 (05)
- दिल्ली – 6,44,489 (425) व मौतें – 10,945 (01)
- उत्तरप्रदेश – 6,05,655 (214) व मौतें – 8,750 (02)
- पश्चिमबंगाल – 5,78,853 (255) व मौतें – 10,297 (02)
- ओडिशा – 3,38,323 (65) व मौतें – 1918 (00)
- राजस्थान – 3,23,461 (241) व मौतें – 2791 (01)
इससे पहले, देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है।
Corona updates in hindi maharashtra corona news in hindi
इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक,
कोरोना वायरस के कल (16 मार्च) तक कुल 22,92,49,784 सैंपल टेस्ट किए गए,
जिनमें से पिछले 24 घंटे में 9,69,021 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में फिर लॉकडाउन की चेतावनी दी है l
CM उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाई से लॉकडाउन (Strict lockdown) लागू किया जाएगा l
लॉकडाउन के उपायों की घोषणा करने से पहले सरकार अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करने जा रही है.
”उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और अनावश्यक रूप से घूमने से बचने का आग्रह कर रही है l
Corona updates in hindi maharashtra corona news in hindi
इससे पहले मंत्री नितिन राउत ने नागपुर में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर 15 से 21 मार्च के बीच
”सख्त लॉकडाउन” लागू करने की घोषणा की. वह नागपुर के प्रभारी मंत्री हैं l New Corona updates in hindi
पिछले महीने अमरावती में लॉकडाउन लागू किया गया, जबकि अमरावती संभाग के अन्य जिलों में कुछ पाबंदियां लगाई गईं l
Corona updates in hindi maharashtra corona news in hindi
इस बीच मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां जे जे अस्पताल में ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक ली l
यह जानकारी राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. टीपी लहाने ने दी.उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और सास ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया l
मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे l New Corona updates in hindi