![Stock Market down Indian Rupee down record new level 81.54 against US Dollar,](/wp-content/uploads/2020/08/STOCK-MARKET-DOWN-CORONA-VIRUS-EFFECT_optimized.jpg)
share bazar niche girkar band sensex nifty banknifty down
Mumbai (समयधारा) : Stock Market में जोरदार गिरावट का रुख रहा l
सेंसेक्स 355 अंक निफ्टी 120 अंक बैंकनिफ्टी 664 अंक नीचे गिरकर बंद हुए l
इस महीने करीब 3 साल की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद पिछले कुछ दिनों से क्रूड में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
कोरोना की थर्ड वेव को लेकर चिंता और OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने के फैसले से कल क्रूड में 7 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली।
जुलाई के ऊपरी स्तर से दाम करीब 14 परसेंट टूट चुके हैं।
जानियें Pegasus कैसे कर लेता है बिना बताएं आपके फ़ोन पर कब्जा
बाजार में चौतरफा बिकवाली के दबाव के चलते बाजार दूसरे दिन भी लाल निशान में बंद हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 354.89 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट केसाथ 52,198.51 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 120.30 अंक यानी 0.76 फीसदी टूटकर 15,632.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है।
Stock Market में आज जोरदार गिरावट रही, बैंकिंग, मेटल, ऑटो शेयरों में बिकवाली रही
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 179.25 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 52,374.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37.35अंक यानी 0.24 फीसदी टूटकर 15,715.05 के स्तर पर नजर आ रहा है।
share bazar niche girkar band sensex nifty banknifty down
शुक्र ग्रह है भोग-विलास व सम्पन्नता का कारण ऐसे करो प्रसन्न
Petrol Diesel Price
पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिये हैं।
आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
लोगों के लिए आज राहत भरा मंगलवार रहा है।
दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.84 और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये पर बिक रहा है।
वहीं, राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल का रेट 113 रुपये के पार पहुंच गया है।
share bazar niche girkar band sensex nifty banknifty down
प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 144.11 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 52409.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,
जबकि निफ्टी 5.20 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 15747.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
कमजोर वैश्विक संकेतो के चलते भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट
वैश्विक शेयर बाजार
अमेरिकी बाजारों में अक्टूबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली।
DOW JONES सवा 700 अंक फिसला लेकिन आज DOW FUTURES में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है
और ये करीब 150 POINT उछला है। एशिया भी कमजोर शुरुआत के बाद बाजार सुधरा है।
हालांकि SGX NIFTY में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है।