
share bazar uper chadhakar huaa band stock market updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज बढ़त दर्ज की गयी l
सेंसेक्स 257 अंक निफ्टी 88 अंक बैंक निफ्टी 400 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
2 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में बढ़त पर बंद हुआ।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। ऑटो, मेटल, PSE शेयरों में तेजी रही।
बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए । जबकि IT, FMCG शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 59,031.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 86.80 अंक यानी 0.50 फीसदी चढ़कर 17,577.50 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले,
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 361.86 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 58412.01 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 114.70 अंक यानी 0.66 फीसदी टूटकर 17376 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 739.72 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 58034.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 333.40 अंक यानी 1.91 फीसदी टूटकर 17157.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
share bazar uper chadhakar huaa band stock market updates in hindi
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (23 अगस्त2022)
ग्लोबल बाजारों से संकेत खराब नजर आ रहे है। ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका से अमेरिका में जून के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई है।
डाओ जोस 600 प्वाइंट से ज्यादा गिरा है। सुबह एशियाई बाजार नरम है और SGX निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (22 अगस्त2022)
22 अगस्त को बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। चौतरफा बिकवाली के चलते निफ्टी कल 17500 के नीचे बंद हुआ।
महंगाई पर नकेल कसने के लिए यूएस फेड की तरफ से अगली पॉलिसी मीट में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी हो सकने की संभावना के चलते बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ।
सेंसेक्स कल 872 अंक यानी 1.5 फीसदी गिरकर 58774 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, निफ्टी 268 अंक यानी 1.5 फीसदी टूटकर 17491 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं, निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन के बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न के बाद डेली चार्ट पर कल एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।
(इनपुट एजेंसी से भी)