शेयर बाजार में जोरदार गिरावट सेंसेक्स निफ्टी गिरकर हुए बंद
सेंसेक्स 872 अंक निफ्टी 268 अंक बैंकनिफ्टी 688 अंक नीचे गिरकर कर बंद हुआ l
Share Market close down banknifty sensex nifty down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज दबाव के साथ कारोबार हुआ और अंत में शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गयी l
सेंसेक्स 872 अंक निफ्टी 268 अंक बैंकनिफ्टी 688 अंक नीचे गिरकर कर बंद हुआ l
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है।
मिडकैप, स्मॉल कैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयर सबसे ज्यादा गिरे।
वहीं IT, फार्मा, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.28 अंक यानी 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 58,773.87 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 267.75 अंक यानी 1.51 फीसदी टूटकर 17,490.70 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार, नोएडा और बिहार में पेट्रोल का रेट बढ़ा
इससे पहले,
देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 553 अंक निफ्टी 176 अंक बैंकनिफ्टी 604 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कारोबार की शुरुआत आज कमजोर हुई है।
सेंसेक्स 352.75 अंक यानी 0.59 फीसदी टूटकर 59293.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 114.30 अंक यानी 0.64 फीसदी टूटकर 17644.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (22 अगस्त2022)
आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।
कंपनियों के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
Share Market close down banknifty sensex nifty down
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
ऑयल मार्केंटिगं कंपनियों ने चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव नहीं किया है,
लेकिन यूपी के नोएडा में पेट्रोल और डीजल 15 पैसे तक महंगा हुआ है। हालांकि, नोएडा और बिहार में पेट्रोल का रेट बढ़ गया है।
अब यहां पेट्रोल 96.02 और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है।
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 107.59 रुपये और डीजल 32 पैसे बढ़कर 94.36 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
ISIS का आत्मघाती बम हमलावर भारत के टॉप नेता पर हमले की रच रहा था साजिश,रूस में गिरफ्तार:रिपोर्ट
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। Share Market close down banknifty sensex nifty down
सेंसेक्स 284.01 अंक यानी 0.48 फीसदी टूटकर 59,362.14 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 108.30 अंक यानी 0.61 फीसदी टूटकर 17676.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (22 अगस्त2022)
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशियाई बाजार नीचे कारोबार कर रहा है।
SGX NIFTY करीब 100 प्वाइंट नीचे नजर आ रहा है। डाओ फ्यूचर्स 170 अंकों से ज्यादा फिसला है। शुक्रवार को US के INDICES 2% तक फिसले थे।
पिछले कारोबारी दिन कैसे रही थी बाजार की चाल (19 अगस्त2022)
19 अगस्त को बाजार लगातार 8 दिनों की तेजी के बाद 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली थी।
19 अगस्त को डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई थी। इसका फायदा आईटी शेयरों को मिला था।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 652 अंक गिरकर 59646 के स्तर पर बंद हुआ था।
Delhi के जंतर-मंतर पर आज किसान महापंचायत,बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा,लंबा जाम,जानें मुख्य मांगे
वहीं, निफ्टी 198 अंकों की कमजोरी के साथ 17758 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया था।
पिछले हफ्ते दिग्गजों की तरह छोटे मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी।
निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।
वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 5.4 फीसदी की बढ़त के साथ 18.29 के स्तर पर पहुंच गया था जो आगे बाजार में तेज उठापटक कायम रहने का संकेत है।