Pakistan-ex-PM-Imran-Khan-filed-pre-arrest-bail-plea-FIR-registered-know-why
कराची:पाकिस्तान(Pakistan)के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan)की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। पहले जहां,उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा।
अब वहीं,इमरान खान के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
जिसके कारण इमरान खान की लीगल टीम ने अब उनके लिए गिरफ्तारी से पहले ही जमानत याचिका दायर कर दी(Pakistan-ex-PM-Imran-Khan-filed-pre-arrest-bail-plea-FIR-registered-know-why)है।
इमरान खान के खिलाफ आतंक निरोधी धाराओं में एफआईआर दर्ज(FIR-registered-against-Imran-Khan)हुई है और इसके कारण उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।
Imran Khan's legal team files pre-arrest bail plea in terror case
Read @ANI Story | https://t.co/NT3Ezr8pMh#ImranKhan #prearrestbail #terrorcase #Pakistan pic.twitter.com/suHSHavXGk
— ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2022
लेकिन अब न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से खबर आ रही है कि इमरान खान की लीगल टीम ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत याचिका दायर कर दी(Pakistan-ex-PM-Imran-Khan-filed-pre-arrest-bail-plea-FIR-registered-know-why)है।
जानें आखिर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान क्यों हो सकते है गिरफ्तार?
दरअसल,पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान(Imran Khan)पर आरोप है कि उन्होंने उकसाने वाला भाषण दिया है और पाकिस्तान की न्यायपालिका को अपना काम करने से रोकने की धमकी देकर अपमानित किया है।इसलिए उनकी किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती(Imran Khan-can-be-arrested)है।
इसलिए इमरान खान के खिलाफ एंटी टेरर एक्ट यानि आतंक निरोधी धाराओं के अंतर्गत पाकिस्तान की सरकार ने केस दर्ज किया है और अब इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले से ही जमानत याचिका दायर कर दी(Pakistan-ex-PM-Imran-Khan-filed-pre-arrest-bail-plea-FIR-registered-know-why)है।
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए,इमरान खान की पार्टी ने किया चुनाव का बहिष्कार
दरअसल, सत्ता से बेदखल होने के बाद वो देश के विभिन्न हिस्सों में सभाएं आयोजित कर रहे हैं और मौजूदा सरकार के खिलाफ भाषण दे रहे हैं। ऐसा करने के पीछे का मकसद देश में दोबारा चुनाव कराना है।
Imran Khan's legal team files pre-arrest bail plea in terror case
Read @ANI Story | https://t.co/NT3Ezr8pMh#ImranKhan #prearrestbail #terrorcase #Pakistan pic.twitter.com/suHSHavXGk
— ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2022
इमराम खान के भाषण के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें वो इस्लामाबाद के आईजी, डीआईजी और न्यायिक अधिकारी को भरी सभा में ललकारते दिख रहे हैं।
साथ ही देश की तुलना श्रीलंका(SriLanka)से करते दिख रहे हैं। वो कह रहे हैं कि पाकिस्तान के हालात श्रीलंका जैसी हो जाएंगे। वहां तो केवल दो करोड़ से कुछ अधिक लोग हैं, लेकिन पाकिस्तान में तो 12 करोड़ की आवाम है।
उन्हें कौन रोक पाएगा। मौजूदा सरकार के वश की ये बात है।
इस्लामाबाद के आईजी, डीआईजी और न्यायिक अधिकारी को भरी सभा में ललकारते पाकिस्तान के पूर्व प्रदेश इमरान खान। इसी भाषण की वजह से उन पर आतंकवाद की धारा में FIR दर्ज की गई है। गिरफ़्तारी वारंट की तामील की संभावना जतायी जा रही है। pic.twitter.com/Yo2c2nyuWm
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) August 22, 2022
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्वप्रधान मंत्री इमरान खान ने सरकार पर रविवार शाम को देश में YouTube को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसा इसलिए किया ताकि वो लोगों को एक राजनीतिक रैली में दिए गए उनके भाषण को लाइव सुनने से रोक सके।
हालांकि, आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक ने शनिवार की देर रात इमरान खान के भाषणों के लाइव स्ट्रीमिंग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद आरोप लगाया कि वो भाषण के दौरान देश के संस्थानों के खिलाफ “अभद्र भाषा” का प्रयोग करते हैं।
Pakistan-ex-PM-Imran-Khan-filed-pre-arrest-bail-plea-FIR-registered-know-why