breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

तेजी के चौके के बाद शेयर बाजार धड़ाम से गिरा

सेंसेक्स 621 अंक निफ्टी 179 अंक निफ्टीबैंक 206 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ

share-market-india-close-down gold-bhi-niche

मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख रहा l

कमजोर ग्लोबल संकेतों सहित कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ l

सेंसेक्स 621 अंक निफ्टी 179 अंक निफ्टीबैंक 206 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

 4 दिनों की तेजी के बाद बाजार में बिकवाली आई। IT और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

FMCG और मेटल शेयरों में भी दबाव रहा। वहीं, ऑटो, कंज्यूम ड्यूरेबल्स शेयरों में हल्की तेजी रही। बैंकिंग इंडेक्स निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख, सेंसेक्स 800 से भी ज्यादा अंक टूटा

कारोबार को अंत में सेंसेक्स 621.31 अंक यानी 1.03% की गिरावट के साथ 59,601.84 के स्तर पर बैंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 179.35 अंक यानी 1.00% टूट कर 17745 के स्तर पर बंद हुआ है।

share-market-india-close-down gold-bhi-niche

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने भारत के अभी तक के सबसे बड़े फॉरेन करंसी बॉन्ड (foreign currency bond) के तहत 4 अरब डॉलर जुटाए हैं।

यह तीन गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। देश की अग्रणी कंपनियों में से एक आरआईएल ने तीन किस्तों में यूएस डॉलर बॉन्ड जारी करके यह रकम जुटाई है,

जिसमें 2.875 फीसदी कूपन रेट पर 10 साल के लिए 1.5 अरब डॉलर, 3.625 फीसदी पर,

30 साल के लिए 1.75 अरब डॉलर और 3.750 फीसदी पर 40 साल के लिए 75 करोड़ डॉलर शामिल हैं।

इससे मिली धनराशि को मौजूदा कर्ज की रिफाइनेंसिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

इससे पहले, देश के शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 825 अंक निफ्टी 225 अंक निफ्टीबैंक 396 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (11.08am)

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

राब ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज गिरावट के साथ खुला है। फिलहाल सेंसेक्स 638.93 अंक यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59,584.22 के स्तर पर दिख रहा है।

कोरोना की रफ़्तार 6 गुना, दिल्ली सहित महाराष्ट्र,बंगाल,तमिलनाडु,केरल आदि राज्यों में नए मामलों में उछाल

वहीं, निफ्टी 182.30 अंक यानी 1.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,742.95 के स्तर पर दिख रहा है l

देश में कोरोना की रफ्तार और बढ़ गई है। दिल्ली में कल 10 हजार 665 नए मरीज मिले,

मुंबई में कल 15 हजार 166 केस दर्ज हुए। महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

देश में कोरोना की रफ्तार और बढ़ गई है।, दिल्ली में कल 10 हजार 665 नए मरीज मिले, मुंबई में कल 15 हजार 166 केस दर्ज हुए।

महाराष्ट्र में 15 फरवरी तक कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Highlights Day3-अफ्रीका का पलड़ा भारी, जीत से महज 122 रन दूर, चमत्कार पर टिकी निगाहें

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

खराब ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली है।

फिलहाल निफ्टी 156 अंक यानी 0.87 फीसदी की कमजोरी के साथ 17768 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, सेंसेक्स करीब 492 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 59,731.75 के स्तर पर दिख रहा है

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल share-market-india-close-down gold-bhi-niche

आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 182 अंक नीचे दिख रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 2 फीसदी गिरावट के साथ 28,721.49 के आसपास दिख रहा है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.32 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।

Omicron के मामलों में बड़ा उछाल, कोरोना का फिर से आतंक, कही वीकेंड तो कही नाईट कर्फ्यू

वहीं, ताइवान का बाजार 0.92 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,329.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 0.74 फीसदी की सुस्ती के साथ 22,738.61 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कोस्पी में भी 0.42 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 3,567.74 के स्तर पर दिख रहा है। 

कुल मिलकर शेयर बाजार की आगे की चाल थोड़ी से ख़राब दिख रही है l 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button