Trending

कोरोना की रफ़्तार 6 गुना, दिल्ली सहित महाराष्ट्र,बंगाल,तमिलनाडु,केरल आदि राज्यों में नए मामलों में उछाल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात में कोरोना मामले बढ़ते दिख रहे हैं, जो चिंता का विषय

omicron-corona-india covid19-speed-is-6-times

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना के नए मामलों ने अपनी रफ़्तार को पिछले दिनों की तुलना में रफ़्तार पकड़ ली है l 

कोरोना के मामलें 1-2 नहीं पुरे 6 गुना तेजी से फ़ैल रहे हैl स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली,

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात में कोरोना मामले बढ़ते दिख रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

मंत्रालय ने बताया कि इस समय देश के 28 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 पर्सेंट से अधिक है।

Covaxin लेने के बाद किसी भी पैरासिटामोल या दर्द निवारक की सिफारिश नहीं की जाती है: भारत बायोटेक

वहीं पश्चिम बंगाल में सभी राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 29 दिसंबर को देश में कोरोना मामलों की पॉजिटिविटी दर 0.79 पर्सेंट थी।

यानी 29 दिसंबर को 100 लोगों के कोरोना टेस्ट कराने पर सिर्फ 0.79 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे थे।

लेकिन अब यह पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.03 पर्सेंट हो गई है। omicron-corona-india covid19-speed-is-6-times

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस तरह कोरोना मामलों के साथ पॉजिटिलिटी रेट में भी 6 गुना से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

PM Modi की सुरक्षा में चूक-गृहमंत्रालय,सुरक्षा में चूक नहीं,पीएम खुद वापस लौटे,हम सम्मान करते है-CM चन्नी

मंत्रालय ने यह भी बताया कि फिलहाल मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर 4 पर्सेंट है, जबकि पिछले साल दूसरी लहर के पीक के दौरान यह दर 20 पर्सेंट थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया कि बुधवार तक देश में कोरोना वायरस के 2,14,000 एक्टिव मामले हैं।

एक सप्ताह पहले यह संख्या 77 हजार थी। पिछले एक सप्ताह में औसत देखें तो रोजोना 29,925 मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 मामले दर्ज किए गए हैं।

लव अग्रवाल ने बताया, “पिछले सप्ताह 2 राज्य ऐसे थे जहां एक्टिव मामले 10 हजार से अधिक थे। अब ऐसे राज्य बढ़कर 6 हो गए हैं।

omicron-corona-india covid19-speed-is-6-times

वहीं 2 राज्यों में 5-10 हजार एक्टिव मामले हैं। महाराष्ट्र में सप्ताह के आधार पर एक्टिव मामलों में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है।

पश्चिम बंगाल में भी एक्टिव मामलों में 3.4 गुना बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में एक्टिव मामलों में 9 गुना बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है।”

लव अग्रवाल ने आगे बताया कि देश में अब तक 2135 ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 828 मामले रिकवर हो चुके हैं।

Omicron के मामलों में बड़ा उछाल, कोरोना का फिर से आतंक, कही वीकेंड तो कही नाईट कर्फ्यू

इस बीच देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से पहली मौत की बुधवार को पुष्टि की गई।

यह मौत राजस्थान के उदयपुर में पिछले सप्ताह हुई,

जिसके नमूने की जांच के बाद बुधवार को पता चला कि मरीज ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button