breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Market में बढ़त के साथ हो रहा है कारोबार, Hindalco, Tata Steel, ONGC में तेजी का रुख

Stock Market Live : सेंसेक्स 136 अंक निफ्टी 50 अंक बैंकनिफ्टी 89 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.35am)

share market me teji, banknifty sensex nifty uper 

Mumbai (समयधारा) : शेयर बाजार की आज शुरुआत तेजी के साथ हुई l

सेंसेक्स 136 अंक निफ्टी 50 अंक बैंकनिफ्टी 89 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.35am) l 

वैश्विक बाजारों के बेहतर संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 97.69  अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 55,653.48 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 41.95 अंक यानी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 16,538.40 के स्तर पर नजर आ रहा है

क्रूड कीमतों में 6 परसेंट का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। 

चीन में zero corona case और डिमांड बढ़ने की उम्मीद से ब्रेंट 68 डॉलर के पार निकला है। OMCs, एविएशन, पेंट्स शेयरों पर आज नजर  रखें।

Petrol-Diesel के दामों में कटौती, जानिए आज तेल की कीमतें

वित्त मंत्री ने national monetisation pipeline programme लॉन्च किया ।

2025 तक 6 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। 12 मंत्रालय और 20 से ज्यादा तरह के assets शामिल है।

मुंबई, दिल्ली, बंगलुरू और हैदराबाद एयरपोर्ट में बाकी बचा हिस्सा सरकार बेचेगी।

share market me teji banknifty sensex nifty uper 

पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में  बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 69.08 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 55,486.71 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

वहीं निफ्टी 14 अंक यानी 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 16,510.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Tuesday Thoughts : किरदार की अजमत को गिरने न दिया हमने…

ग्लोबल मार्केट से संकेत शानदार नजर आ रहे है।  एशियाई बाजार एक परसेंट से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है।

SGX NIFTY में आधा परसेंट की तेजी देखने को मिल रही है।

उधर Pfizer-BioNTech की वैक्सीन को Final मंजूरी से अमेरिकी बाजारों का जोश बढ़ा है।

NASDAQ ने  नया रिकॉर्ड बनाया है।  DOW 200 POINT से ज्यादा उछला है।

Big News : अभिषेक अस्पताल में, अमिताभ-श्वेता बच्चन मिलने गए

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button