breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच नीचे गिरकर बंद

Stock Market डाउन, सेंसेक्स 441अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 574 अंक गिरकर बंद हुआ.

share market niche band sensex 441 nifty 143 ank niche

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच नीचे गिरकर बं द l

Stock Market डाउन, सेंसेक्स 441अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 574 अंक गिरकर बंद हुआ l

ONGC, GAIL, MARUTI SUZUKI, KOTAK MAHINDRA, HERO MOTOCORP आदि शेयरों में तेजी देखी गयी l

वही INDUSIND BANK, TATA MOTORS, WIPRO, UPL, HINDALCO आदि शेयरों में गिरावट का रुख रहाl 

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 440.76 अंक यानी 0.87 फीसदी टूटकर 50,405.32 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 142.65 अंक यानी 0.95 फीसदी गिरकर 14,938.10 के स्तर पर बंद हुआ है।

(share market niche band sensex 441 nifty 143 ank niche)

आज सुबह मार्केट : 

Stock Market में आज फिर गिरावट का दौर, सेंसेक्स करीब 400 अंक नीचे है l

निफ्टी 117 अंक वही बैंकनिफ्टी भी 556 अंक गिरकर कारोबार कर रहे है.(9.20am)

बात करें वैश्विक बाजारों की तो बॉन्ड यील्ड बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है।

DOW 345 अंक फिसला है।  फेड चेयरमैन जेरॉम  पॉवेल ने भी माना- महंगाई थोड़ी बढ़ सकती है ।

इधर एशिया की कमजोर शुरुआत, हुई है। SGX NIFTY  250 प्वाइंट नीचे है।

आज सुबह 9.20am BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 423.58 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 50,422.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

share market niche band sensex 441 nifty 143 ank niche

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 129.40 अंक यानी 0.86 फीसदी गिरकर 14,951.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कल बाजार का हाल क्या था 

बड़ी गिरावट के बाद बाजार थोड़ा सा संभला और पर फिर भी शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ l 

बाजार बीच में थोड़ा संभला था पर अंत में फिर गिरावट का दौर जारी रहा l 

बाजार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 598.57अंक यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 50,846.08 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 164.85 अंक यानी 1.08 फीसदी टूटकर 15,080.75 के स्तर पर बंद हुआ है।

सोने और चांदी के दाम : 

MCX पर चांदी 67,500  रुपये प्रति 10 किलोग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। डॉलर में मजबूती से चांदी में गिरावट आई है।

US में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से चांदी पर दबाव दिखा है। 

सोने में बड़ा ब्रेकडाउन दिखा है। MCX पर सोना 45 हजार के नीचे फिसल गया है जो 10 महीने का निचला स्तर है।

डॉलर में मजबूती और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने से सोने पर दबाव बढ़ा है।

यहां से सोने में और कितनी गिरावट देखने को मिलेगा। वैक्सीन रोलआउट में तेजी से कमजोरी देखने को मिल रही है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button