मार्केटbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेस

वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतो से भारतीय शेयर मार्केट में तेजी का रुख

सेंसेक्स 104 अंक निफ्टी 24 अंक बैंक निफ्टी 127 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार.

share market trading up stockmarket news updates

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 104 अंक निफ्टी 24 अंक बैंक निफ्टी 127 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 92.37 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 65,088.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 27.80 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 19333.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Petrol Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज हल्का उतार देखने को मिला। 

इसके असर भारत में तेल की कीमतों पर उतना देखने को नहीं मिला है। BPCL, Indian Oil और HPCL की ओर से पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं।

WTI क्रूड आज 0.05 डॉलर गिरकर 80.05 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रू़ड 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 84.73 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।

देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 29 अगस्त को पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं।

आज गोरखपुर और पटना में तेल की कीमतों में हल्का बदलाव देखने को मिला है।

डिमांड में सुस्ती की चिंताओं के बीच कच्चे तेल में नरमी का रुख बरकरार है ।

कच्चे तेल का भाव करीब एक परसेंट फिसलकर 84 डॉलर के नीचे आया है।

WTI का भाव 80 डॉलर के ऊपर कायम है। वहीं हल्की बढ़त के साथ सोना 1950 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 57.81 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 65,054.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 56.80 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 19362.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

share market trading up stockmarket news updates

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल बाजारों से संकेत अच्छे मिल रहे है। एशिया मजबूत है।

गिफ्ट निफ्टी भी हल्का ऊपर कारोबार कर रहा है। उतार-चढ़ाव के बीच कल अमेरिकी बाजार करीब 1% तक चढ़े थे।

बाजार के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चिंता चीन में बिगड़े हालात है. बाजार को चीन के राहत पैकेज का इंतजार है।

कल चीन ने स्टॉक ट्रेडिंग पर स्टैंप ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है। इसे सोमवार से लागू भी कर दिया गया है।

हालांकि, चीनी कंपनियों के शेयरों में कल तेजी देखने को मिली है। दरअसल, बाजार को चीन की जीडीपी गिरने की आशंका है,

चीन की जीडीपी 5.1% पर रहने की आशंका है। एवरग्रांडे ग्रुप का शेयर 80% से ज्यादा गिर चुका है।

share market trading up stockmarket news updates

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

28 अगस्त को निफ्टी 19300 के ऊपर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में FMCG और IT को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 110.09 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 64996.60 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं, निफ्टी 40.20 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी लेकर 19306 पर बंद हुआ है।

 


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button