Happy-Raksha-Bandhan-2023-quotes-wishes-Rakhi-message-Hindi-Shayari-Images
नई दिल्ली: बुधवार 30 अगस्त 2023 को देशभर में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा l
भाई-बहन के पवित्र प्यार का समर्पित यह पर्व बहुत खास है।
हमेशा हिंदू पंचागानुसार, श्रावण(Sawan) मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन (RakshaBandhan)का त्यौहार मनाया जाता है।
Raksha Bandhan 2023:रक्षाबंधन कब है 30 या 31 अगस्त? राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त,जानें भद्राकाल
रक्षाबंधन के दिन जहां एक ओर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी (Rakhi 2023) बांधकर उनकी लंबी उम्र,स्वस्थ जीवन और समृद्धि की कामना करती है,
तो वहीं भाई भी ताउम्र अपनी बहनों की रक्षाऔर मान-सम्मान का वचन देते है।
Raksha Bandhan 2021: है अशुभ ! गलती से भी भाई-बहन रक्षाबंधन पर न करें ये काम
इस वर्ष राखी या रक्षाबंधन बुधवार 23 अगस्त को स्नेहपूर्वक मनाया जा रहा है। आज के दिन आप भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे।
जरूरी नहीं कि जिनके साथ आपका खून का रिश्ता हो केवल वहीं आपके भाई-बहन है। कोई भी रिश्ता मन और सच्ची भावनाओं से निभाया जाता है।
जैसाकि श्रीकृष्ण और द्रोपदी का रिश्ता था। श्रीकृष्ण की ऊंगली कटने पर जब द्रोपदी ने उनके हाथ पर अपने पल्ले का टुकड़ा बांधा था,तो कृष्णजी ने द्रोपदी को उनकी रक्षा का वचन दिया था।
अगर द्रोपदी ने कृष्ण जी का खून बहने से बचाया था,तो वहीं जब कौरव द्रोपदी का चीरहरण करने की चेष्टा कर रहे थे तो श्रीकृष्ण ने उनकी लाज बचाकर एक भाई होने का फर्ज निभाया था।
इस पौराणिक कथा का महत्व ही यह है कि जो भी बुरे वक्त में आपका साथ दें,आपके मान-सम्मान की रक्षा करें,वहीं आपके भाई या बहन तुल्य है।
इसलिए रक्षाबंधन के दिन आप राखी की शुभकामनाओं से भरे कोट्स(Rakshabandhan-quotes), रक्षाबंधन विशिंग मैसेज(raksha-bandhan-wishes), राखी इमेजेस(rakhi-images)
और व्हाट्सएप स्टेट्स(raksha-bandhan-greeting,whatsapp status) व रक्षाबंधन की प्यारभरी हिंदी शायरी(raksha bandhan Hindi-shayari) न केवल अपने भाई-बहन को भेजें,
बल्कि दोस्तों,रिश्तेदारों और हर उस एक शख्स को भेजें,जिनसे आपका दुख-सुख का रिश्ता है।
आपकी सुविधा के लिए हम लाएं है भाई-बहन के अनमोल रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन कोट्स,हिंदी शायरी और राखी के एहसासों से सराबोर रक्षाबंधन इमेजेस।
इन्हें करीबियों को भेजकर प्यार से कहें-हैप्पी रक्षाबंधन(Happy Raksha Bandhan 2023)
Raksha-Bandhan-quotes-rakhi-images-raksha-bandhan-wishes-greetings:
चंदा मामा को पृथ्वी माँ ने
जब शिवशक्ति राखी बाँधी
तिरंगे के ताकत की
संसार में चली आंधी
Happy Raksha Bandhan 2023
रक्षाबंधन का मतलब
र: रक्षा करना बहन की
क्षा: क्षमा करना बहन को
बं: बंधन से मुक्त करना बहन को
ध: ध्यान रखना बहन का
न: नही भूलना बहन को
Happy Raksha Bandhan 2023
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
Happy Raksha Bandhan 2023
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Raksha Bandhan 2023
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
Happy Raksha Bandhan 2023
आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।
Happy Raksha Bandhan 2023
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
Happy Raksha Bandhan 2023
तोड़ने से भी नहीं टूटता है
भाई बहन का बंधन,
कच्चे धागों के महत्व को
बताता है यह रक्षाबंधन
Happy Raksha Bandhan
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।
Happy Raksha Bandhan 2023
समयधारा की ओर से आप सभी को रक्षाबंधनकी हार्दिक शुभकामनाएं!
Samaydhara wishes you Happy Raksha Bandhan 2023
Happy-Raksha-Bandhan-2023-quotes-wishes-Rakhi-message-Hindi-Shayari-Images