शेयर मार्केट नीचे, सेंसेक्स 271 निफ्टी में 102 अंको की गिरावट
बैंक निफ्टी 244 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने नई सब्सिडी के तहत आने वाले सभी मॉडल्स की कीमतों में कमी की है.
stock market close down banknifty sensex nifty close down share bazar updates
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार ने तेजी का चौका तो लगाया पर उसके बाद आज बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ l
सेसेंक्स 271.07 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 52,501.98 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी आज 102 अंक यानी 0.64 फीसदी टूटकर 15,767.55 के स्तर पर बंद हुआ है।
सरकार की ओर से डिमांड इंसेंटिव बढ़ाए जाने के बाद, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने नई सब्सिडी के तहत आने वाले सभी मॉडल्स की कीमतों में कमी की है।
बैटरी से चलने वाले इन टू-व्हीलर की कीमत में सबसे अधिक कमी 14,500 रुपये की हुई है।
अब इनमें से बहुत से मॉडल पेट्रोल से चलने वाले टू-व्हीलर्स की कीमत के करीब पहुंच गए हैं और कुछ तो उससे सस्ते भी हुए हैं।
stock market close down banknifty sensex nifty close down share bazar updates
आज सुबह 9.20am पर शेयर बाजार
कल की रिकॉर्ड क्लोजिंग के बाद आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई l
सेंसेक्स 29 अंक निफ्टी 5 अंक बैंकनिफ्टी 10 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (9.25am)
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 80 अंक यानी 0.16फीसदी की कमजोरी के साथ 52,689.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26.75 अंक यानी 0.17 फीसदी टूटकर 15,842.50 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 13.33 अंक यानी 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 52786.38 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 33.20 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 15836.10 के स्तर पर दिखाई दे रहा है।
ईरान से सप्लाई नहीं बढ़ने के संकेतों से कच्चे तेल की कीमतों में उबाल जारी है। ब्रेंट 74 डॉलर के पार निकला है।
stock market close down banknifty sensex nifty close down share bazar updates
अप्रैल 2019 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर दाम पहुंच गए है। Oil और Exploration शेयरों में जोश बढ़ेगा
एशियाई बाजारों से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। SGX NIFTY पर चौथाई परसेंट का दबाव देखने को मिल रहा है।
आज Fed के फैसले से पहले DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे ।
हालाकि DOW में निचले स्तरों से 100 अंकों का सुधारआया था।