![share bazar niche band rupaya record giravat par,](/wp-content/uploads/2021/03/ec218c860d0d2166f2a90be1f13d8b748355fd09.00000020.jpg)
stock market close down sharemarket india news updates in hindi
मुंबई (समयधारा) : Reliance-ONGC ने बाजार की बढ़त पर लगाया ब्रेक, ITC-BAJAJ-CIPLA ऊपर l
सेंसेक्स 111 अंक निफ्टी 28 अंक नीचे गिरकर वही बैंकनिफ्टी अंक 114 ऊपर चढ़कर बंद l
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 111.01 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 52,907.93 के स्तर पर बंद हुआ ।
वही निफ्टी 28 अंक यानी 0.18 फीसदी गिरकर 15,752.05 के स्तर पर बंद हुआ।”
इससे पहले,
देश के शेयर बाजार में आज जोरदार गिरावट का रुख है l
Export ड्यूटी बढ़ाने से रिलायंस को लगा झटका, मार्केट नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l
सेंसेक्स 787 अंक निफ्टी 242 अंक बैंकनिफ्टी 309 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार (10.15am)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। ऑइल के एक्सपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ने से बाजार में जोरदार गिरावट का रुख है l
Gupt Navratri 2022:शुरु हो गई है गुप्त नवरात्रि,कर्ज मुक्ति और धन-दौलत पाने के लिए करें ये उपाय
सेंसेक्स 373.53 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 52645.41 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 120.70 अंक यानी 0.76 फीसदी टूटकर 15659.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
पेट्रोल डीजल के दाम (1 जुलाई 2022) stock market close down sharemarket india news updates in hindi
आज 1 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
21 मई के बाद से देश में दाम स्थिर बने हुए हैं। आज दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।
मोदी सरकार ने पिछले महीने 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी। जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था।
महाराष्ट्र, राजस्थान और केरल सरकार ने वैट भी ईंधन पर घटाया जिसके कारण इन राज्यों में रेट और कम हुए।
हालांकि, इसके बाद से लगातार एक महीने से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।”
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार(9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 155.6 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ52,863.34 के स्तर पर हुआ है।
वहीं निफ्टी 76.55 अंक यानी 0.49 फीसदी टूटकर 15703.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
Maharashtra:एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की ली शपथ,देवेंद्र फडणवीस बने उपमुख्यमंत्री
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
“जुलाई सीरीज के पहले दिन ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं हैं।
SGX NIFTY में मामूली बढ़त देखने को मिली है लेकिन एशिया और US FUTURES पर दबाव बना हुआ है । अमेरिकी बाजार कल कमजोर बंद हुए थे।”
कल कैसी रही थी बाजार की चाल (30 जून 2022) stock market close down sharemarket india news updates in hindi
“जून एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार रहा । सेंसेक्स, निफ्टी फ्लैट बंद हुए ।
सेंसेक्स 8 प्वाइंट गिरकर 53,019 पर और निफ्टी 19 प्वाइंट गिरकर 15,780 पर बंद हुआ।
मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में दबाव रहा। वहीं तेजी की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली
जबकि सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, रियल्टी, IT शेयरों में रही । जून बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो शेयरों में काफी दबाव देखने को मिला।
कल के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में बिकवाली रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट रही।
वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।”