breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, Axis Bank-Coal India आदि शेयर नीचे

सेंसेक्स 460 अंक निफ्टी 143 अंक वही निफ्टीबैंक 334 अंक नीचे गिरकर हुए बंद

stock market close down, sharemarket news updates in hindi 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, 

सेंसेक्स 460 अंक निफ्टी 143 अंक वही निफ्टीबैंक 334 अंक नीचे गिरकर हुए बंद l 

Axis Bank-Coal India, Adani Ports, Power Grid Corp, Bajaj Auto  आदि शेयर नीचे l 

कारोबार के अंत सेंसेक्स 460.19 अंक यानी 0.80 फीसदी के गिरावट 57,060.87 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 142.50 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 17,102.55 के स्तर पर बंद हुआ l कोयले की कमी को लेकर गहराते संकट के बीच,

Highlights DCvsKKR : कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली ने कोलकाता को मात दी

दिल्ली में बिजली की कमी का संकट 

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मेट्रो और अस्पतालों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को बिजली आपूर्ति में संभावित बाधा आने को लेकर चेतावनी दी है।

दिल्ली सरकार ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रीय राजधानी में बिजली आपूर्ति करने वाले पावर प्लांट्स में कोयले की भारी कमी है।

ऐसे में मेट्रो ट्रेन और अस्पतालों समेत सभी अहम संस्थानों को बिजली आपूर्ति करने में समस्या आ सकती है। 

WhatsApp Down रहा,हजारों यूजर्स नहीं सेंड कर सकें मैसेज,Twitter पर बनें मीम्स

पेट्रोल डीजल की कीमतें  stock market close down sharemarket news updates in hindi 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर रही।

Surya Grahan 2022:कल शनिचरी अमावस्या को पड़ रहा है पहला सूर्य ग्रहण,जानें सूतक काल,रखें किन बातों का ख्याल

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 217.92 अंक यानी 0.38% की तेजी के साथ 57,738.98 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60.40 अंक यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 17305.40 स्तर के आसपास दिख रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार तेजी के साथ खुला है।  

 सेंसेक्स 320.11 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 57790.30 के स्तर पर दिख रहा है।

वहीं, निफ्टी 67.35 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 17320.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Haryana के झज्जर स्थित कत्था फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव,सांस घुटने से कई लोग अस्पताल में भर्ती,देखेंVideo

कैसी रही थी कल बाजार की चाल 

8 अप्रैल यानी कल के कारोबार में बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी।

कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ बाजार में तेजी बढ़ती नजर आई और कारोबार के अंत में

सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे।

सूरज उगल रहा आग,पारा 45 डिग्री पार,5 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट,दिल्ली में अप्रैल माह ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button