
Stock-market-close-high hdfc-life-sbi-dr-reddys-lab-bajaj-finserv-upl-top-gainer TCS-down niftybank up
मुंबई (समयधारा): Stock Market Live – बैंक सेक्टर ने बाजार को दिया तेजी का बूस्टर, शेयर बाजार ऊपर चढ़कर हुआ बंद l
देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हुआ l
सेंसेक्स 458 अंक निफ्टी 133 अंक बैंकनिफ्टी 461 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l
Stock Market Live – बाजार में कमजोरी, बैंकों के शेयरों में पिटाई
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 181.81 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 63,099.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Biparjoy – 22 लोग घायल, 23 मवेशियों की मौत, 940 गांव अँधेरे में…देखें बिपरजोय की तबाही का मंजर
Biparjoy – 22 लोग घायल, 23 मवेशियों की मौत, 940 गांव अँधेरे में…देखें बिपरजोय की तबाही का मंजर
वहीं निफ्टी 58.55 यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18,746.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
डॉलर की कमजोरी और चीन के अच्छे रिफाइनरी आंकड़ों से क्रूड में उछाल देखने को मिल रहा है।
कच्चे तेल का भाव 3% चढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकला है।
Stock-market-close-high hdfc-life-sbi-dr-reddys-lab-bajaj-finserv-upl-top-gainer TCS-down niftybank up
लगातार 4 दिनों की गिरावट के बाद आज सोने में बढ़त रही। सोने का भाव 59,492 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
गोल्ड का रेट 558 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 1,208 रुपये की तेजी आई और ये 72,284 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी का असर सोने चांदी की कीमतों पर दिखाई दे रहा है।
COMEX पर सोने का भाव $1,950 के पार निकल गया है।वहीं चांदी भी एक बार फिर $24 के करीब पहुंच गई है।
उधर बैंक निफ्टी इंडेक्स में कल दैनिक चार्ट पर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ गिरावट देखने को मिला है।
इससे सूचकांक में बिकवाली का दबाव और बढ़ने के संकेत मिलते हैं।
Stock-market-close-high hdfc-life-sbi-dr-reddys-lab-bajaj-finserv-upl-top-gainer TCS-down niftybank up
हेज के संस्थापक और सीईओ राहुल घोष का कहना कि भले ही बैंक निफ्टी में कल 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
लेकिन जून मंथली एक्सपायरी में अभी भी काफी ज्यादा मात्रा में पुट राइटिंग है।
बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर हेड एंड शोल्डर पैटर्न की पुष्टि की है और इस पैटर्न से इसमें ब्रेकडाउन देखने को मिली है।
Biparjoy Alert Live – चक्रवात बिपरजोय का कहर जारी, देखें Video
अगर बैंक निफ्टी आज नीचे खुलता है, तो इन पुट राइटर्स को अपने बेचे गए पुट को शॉर्ट स्ट्रैडल में बदलने के लिए समान मात्रा के कॉल को कवर या बेचने के लिए दौड़ लगानी पड़ सकती है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। सेंसेक्स 181.81 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 63,099.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 58.55 यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 18,746.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
उधर बैंक निफ्टी इंडेक्स में कल दैनिक चार्ट पर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ गिरावट देखने को मिला है।
इससे सूचकांक में बिकवाली का दबाव और बढ़ने के संकेत मिलते हैं।
हेज के संस्थापक और सीईओ राहुल घोष का कहना कि भले ही बैंक निफ्टी में कल 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
लेकिन जून मंथली एक्सपायरी में अभी भी काफी ज्यादा मात्रा में पुट राइटिंग है।
बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर हेड एंड शोल्डर पैटर्न की पुष्टि की है और इस पैटर्न से इसमें ब्रेकडाउन देखने को मिली है।
अगर बैंक निफ्टी आज नीचे खुलता है, तो इन पुट राइटर्स को अपने बेचे गए पुट को शॉर्ट स्ट्रैडल में बदलने के लिए समान मात्रा के कॉल को कवर या बेचने के लिए दौड़ लगानी पड़ सकती है।
अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें S&P 500 इंडेक्स और नैस्डैक इंडेक्स में तेजी देखने को मिली।
ये दोनों इंडेक्स लगातार 6ठे दिन भी बढ़त के साथ कारोबर करने में कामयाब रहे।
गुरुवार को ये दोनों इंडेक्स करीब 1% की बढ़त के साथ अप्रैल 2022 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर बंद हुए।
हालांकि, कल डाओ जोंस में 1.3% की कमजोरी देखने को मिली।
Stock-market-close-high hdfc-life-sbi-dr-reddys-lab-bajaj-finserv-upl-top-gainer TCS-down niftybank up
ग्लोबल संकेत तेजी वाले है। SGX NIFTY करीब 60 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
एशिया में MIXED कामकाज हो रहा है। उधर, अमेरिका में दरें बढ़ने का सिलसिला थमने की उम्मीद में US बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
डाओ 7 महीने तो S&P 500 इंडेक्स और NASDAQ 14 महीने की ऊंचाई पर बंद हुए।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
15 जून को बाजार लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 306 अंक फिसल कर 62921.58 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, निफ्टी 18700 के नीचे चला गया। निफ्टी आज 72 अंक टूट कर 18683.90 पर बंद हुआ है।
करीब 1533 शेयरों में तेजी रही। जबकि 1754 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।