IT-Realty सेक्टर ने बाजार में जोश भरा, सेसेक्स निफ्टी ऊपर बंद
सेंसेक्स 380 अंक निफ्टी 93 अंक बैंकनिफ्टी 22अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए.

stock market close high it realty sector up share bazar uper band
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों जोरदार उठापठक के बीच आज तेजी के साथ बंद हुए l
सेंसेक्स 380 अंक निफ्टी 93 अंक बैंकनिफ्टी 22अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए l
आईटी सेक्टर और रियल्टी सेक्टर ने बाजार में तेजी का माहौल बनाया l
सेसेंक्स में जहां 379.99 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 51,017.52 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 93.00 अंक यानी 0.61 फीसदी की मजबूती के साथ 15300 के पार बंद होने में कामयाब रहा।
मिडकैप में आउटपरफॉर्मेंस, IT, रियल्टी, फार्मा, फाइनेंशियल शेयर चमके है।
मेटल शेयरों में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।
stock market close high it realty sector up share bazar uper band
इससे पहले, आज सुबह देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा l
सेंसेक्स 60 अंक निफ्टी 11 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार वही बैंकनिफ्टी 103 अंक नीचे है l
आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66.86 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 50804.39 के स्तर पर नजर आ रहा है।
व NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34.00 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 15242.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज सुबह प्री ओपनिंग में शेयर बाजार में मजबूती का रुख जारी है,
सेसेंक्स 295.32 अकं यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 50932.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वहीं निफ्टी 30.40 अंक यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 15238.90. के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैक्सीनेशन में तेजी आई है। अब तक 20 करोड़ से ज्यादा टीके लगे है।
उधर कल देश में सामने करीब 2 लाख नए केस आए जबकि 2 लाख 95 हजार मरीज रिकवर हुए। एक्टिव केसों की संख्या 25 लाख के नीचे पहुंची है।
stock market close high it realty sector up share bazar uper band
आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से चक्रवाती तूफान यास टकराएगा। कई इलाकों में तेज हवाओं के बारिश साथ हो रही है।
कुल 8 राज्यों में तूफान का असर दिखेगा। कोलकाता एयरपोर्ट से आज दिन की उड़ाने स्थगित की है।
अमेरिका में bond yield घटने और doller में कमजोरी से साढ़े 4 महीने की ऊंचाई पर सोना पहुंचा है।
COMEX GOLD का भाव 1900 डॉलर के पार निकल गया है। कच्चे तेल में भी तेजीदेखने को मिली है। brent एक हफ्ते के high पर पहुंचा है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
DOW FUTURES भी 80 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन SGX NIFTY पर चौथाई परसेंट का दबाव देखने को मिला है।
अमेरिकी बाजार कल हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे।
stock market close high it realty sector up share bazar uper band