देश के शेयर बाजार में तेजी, बैंक और मेटल शेयरों में उछाल
सेंसेक्स 143 अंक निफ्टी 66 अंक बैंकनिफ्टी 249 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
stock-market-close-up share-bazar-news gold-down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख रहा l
सेंसेक्स 143 अंक निफ्टी 66 अंक बैंकनिफ्टी 249 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई लेकिन कारोबारी दिन के अंत में बाजार में उतार-पठक के बीच सेसेंक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 142.81 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 59,744.65 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 66.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 17,812.70 के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरो में भी आज बढ़त देखने को मिली।
Highlights RSAvsIND – Elgar की कप्तानी पारी से अफ्रीका 7 विकेट से जीता
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 25,468.35 के स्तर पर बंद हुआ
जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 30,022.29 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में HDFC, RELIANCE, TITAN, SBIN और IRCTC जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली l
stock-market-close-up share-bazar-news gold-down
इससे पहले, आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की बढ़त पर शुरुआत साथ हुई है।
Friday Thought-विचार करके बोलना श्रेष्ठता है और बोलने के बाद विचार करना मूर्खता है
सेसेंक्स 174.26 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 59,864.48 के स्तर पर नजर आ रहा है
। निफ्टी 67.05 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 17,812.95 के स्तर पर नजर आ रहा है l
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (7 जनवरी 2022)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पांचवां दिन शुक्रवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 37वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।
सेसेंक्स 117.62 अंक यानी 0.20फीसदी की बढ़त के साथ 59,821.58 के स्तर पर नजर आ रहा है।
निफ्टी 66.70 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 17812.60 के स्तर पर नजर आ रहा है l
वैश्विक बाजारों का हाल चाल
ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। DOW FUTURES में 70 अंकों की मजबूती देखने को मिली है।
stock-market-close-up share-bazar-news gold-down
हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। दरअसल फेड के मिनिट्स के बाद बाजारों में घबराहट देखने को मिली।
Dow में 0.47% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं S&P और NASDAQ भी लाल निशान में बंद हुए। S&P में 4 अंकों की गिरावट देखी गई।
Sulli Deals के बाद Bulli Bai पर मुस्लिम महिलाओं की नीलामी जारी,कब खत्म होगा यह गंदा ऑनलाइन खेल
कल NASDAQ 19 अंक गिरकर बंद हुआ था इसमें 8 सेशन में 7 सेशन में गिरावट देखने को मिली है।
यील्ड में उछाल से NASDAQ में दबाव बढ़ा है। फरवरी 2021 के बाद NASDAQ के लिए सबसे खराब हफ्ता रहा हैl