कमजोर वैश्विक संकेतो के चलते शेयर बाजार में गिरावट का रुख
निफ्टीबैंक 53 अंक ऊपर वही सेंसेक्स 209 अंक निफ्टी 70 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार
stock-market-declines due-to-weak-global-cues gold-up
Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बजारों में आज भी गिरावट का रुख है l
कमजोर वैश्विक बाजारों का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ़ नजर आ रहा है l
पर इन सब के बीच निफ्टीबैंक 53 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l वही सेंसेक्स 209 अंक निफ्टी 70 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l
शेयर मार्केट ने गिरावट का चौका लगाया और बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ l
शेयर मार्केट ने गिरावट का चौका लगाया और बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
प्री- ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 131.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 59,168.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 66.05 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17677.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (24-01-2022) stock-market-declines due-to-weak-global-cues gold-up
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 55वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Monday Thoughts-प्रशंसा चाहे कितनी भी करो,किन्तु अपमान बहुत ही…
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) stock-market-declines due-to-weak-global-cues gold-up
प्री- ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 131.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 59,168.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
Highlights SAvsIND 3rd ODI : अफ्रीका ने भारत को 4 रन से हरा सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया
वहीं निफ्टी 66.05 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17677.15 के स्तर पर नजर आ रहा है l
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से MIXED संकेत मिल रहे है । एशिया की कमजोर शुरुआत हुई है।
SGX NIFTY पर 125 अंकों का दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन DOW FUTURES निचले स्तरों से 200 अंक सुधरा है।
फेड के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दिखी थी।
NASDAQ करीब 3 परसेंट तो DOW 450 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था l
कल कारोबारी दिन कैसी रही थी बाजार की चाल (21-01-2022)
देश के शेयर बाजारों में 21 तारीख को भी गिरावट रही l
शेयर मार्केट ने गिरावट की चौका लगाया और बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ l
सेंसेक्स 427 अंक निफ्टी 140 अंक निफ्टीबैंक 277 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली।
कमजोर वैश्विक संकेतो के चलते शेयर मार्केट नीचे
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ।
आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.01 फीसदी टूटकर 24,951.67 के स्तर पर बंद हुआ,
जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 29,967.21 के स्तर पर बंद हुआ।
share-market-india-close-down gold-uper-band stock-market-india-updates
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 427.44 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 59,037.18 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 109.75 अंक यानी 0.79 फीसदी गिरकर 17,617.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में FMCG को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।
मेटल, रियल्टी, IT शेयरों में बिकवाली हावी रही. IT इंडेक्स लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ है l