breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शुरूआती तेजी के बाद बाजार गिरावट पर बंद

सेंसेक्स 503 अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 180 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद

stock market india close down share bazar niche gold-silver up 

मुंबई (समयधारा): शुरूआती तेजी के बाद बाजार गिरावट पर बंद l 

सेंसेक्स 503 अंक निफ्टी 143 अंक बैंकनिफ्टी 180 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l

आज के कारोबार में IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली।

तेल-गैस, रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा गिरे जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही।

शेयर बाजार में तेजी का रुख, Powergrid-Hindalco-AxisBank आदि शेयरों में एक्शन

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 503.25 अंक यानी 0.86 फीसदी टूटकर 58,283.42 के स्तर पर बंद हुआ l
जबकि NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.82 फीसदी टूटकर 17,368.25 के स्तर पर बंद हुआ।

हालांकि छोटे-मझोले शेयरों में आज मिलाजुला रुझान देखने को मिला।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

शायरी : वो इत्र की शीशियां बेवज़ह इतराती हैं खुद पे..

इससे पहले आज सुबह,

देश के शेयर बाजारों में आज मजबूती का रुख है l सेंसेक्स 394 अंक निफ्टी 120 अंक बैंकनिफ्टी 340 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

शेयर बाजार मामूली गिरावट पर बंद, निफ्टीबैंक ऊपर चढ़कर बंद

BiggBoss15 Breaking : जनवरी की इस तारीख को होगा ग्रैंड फिनाले..!,फिसड्डी TRP बना कारण

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 375.3 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 59,113.01 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 113.85 अंक यानी 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 17,625.15 पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (13/12/221)

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।

13 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

Monday Thoughts : कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है

देश में अभी सबसे महंगा पेट्रोल गंगानगर में 112.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है,

जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर के भाव से पोर्टब्लेयर में बिक रहा है।

जानें आपके शहर में क्या रहा हाल.

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

Jokes : लिखा हम बदल नहीं सकते…जिन आलू को खरीदते समय हम छाँट के निकाल देते है…

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

stock market india trading up share bazar ki khabre 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री -ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 211.59 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 58998.26 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 90.50 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 17601.80 पर नजर आ रहा है।

Health Alert..! विटामिन बी 12 की कमी से हो सकती हैं समस्याएं

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

GLOBAL MARKETS से शानदार संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में 100 POINTS से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। DOW FUTURES भी ऊपर कारोबार कर रहा है ।

अमेरिका में महंगाई के 40 साल के शिखर पर पहुंचने का बाजार पर असर नहीं दिखा । DOW ने शुक्रवार को डबल सेंचुरी लगाई।

ऐसे में अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है।

शेयर बाजार मामूली गिरावट पर बंद, निफ्टीबैंक ऊपर चढ़कर बंद

कैसे रही थी कल बाजार की चाल (10 दिसंबर)

इससे पहले, कारोबारी दिन में Stock Market नीचे गिरकर हुआ बंद l 

सेंसेक्स 20 अंक निफ्टी 6 अंक नीचे निफ्टीबैंक 23 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में आज कमजोरी देखने को मिली और उतार-चढ़ाव के बीच सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है।

stock market india trading up share bazar ki khabre 

सेसेंक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 58,786.67 के स्तर पर बंद हुआ ।

वहीं निफ्टी 5.55 अंक यानी 0.03 फीसदी टूटकर 17,511.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटो एंसिलियरी, लेदर शेयरों में तेजी देखने को मिली।

मेटल, ऑटो शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

तीन दिन की तेजी पर लगा ब्रेक शेयर बाजार में दबाव

शेयर बाजार में गिरावट का रुख है l मुनाफावसूली सहित कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार में दबाव l 

सेंसेक्स 166 अंक निफ्टी 49 अंक बैंक निफ्टी 125 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button