शेयर बाजार ने लगाया तेजी का चौका, M&M-Airtel-RIL आदि शेयर भागे
सेंसेक्स 533 अंक निफ्टी 157 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक 285 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
stock-market-india-close-up share-bajar-uper-band gold-updates
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज भी तेजी का रुख रहा और बाजार ऊपर बंद हुआ l
सेंसेक्स 533 अंक निफ्टी 157 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक 285 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
बाजार आज 27 अक्टूबर के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी रही है।
वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयर चढ़े हैं l
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 61000 के ऊपर, Hindalco, Tata Steel, ONGC फोकस में
बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 61,150.04 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 18,212.35 के स्तर पर बंद हुआ है।
इससे पहले, शेयर बाजारों में तेजी का रुख हैl
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 15 मार्च तक बढ़ाई गई
सेंसेक्स 312 अंक निफ्टी 96 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक 287 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
सेंसेक्स 61000 के ऊपर, Hindalco, Tata Steel, ONGC फोकस में l
stock-market-india-close-up share-bajar-uper-band gold-updates
ओमिक्रॉन के जल्द कमजोर पड़ने की खबरों से कच्चे में तेल में उछाल आया है। ब्रेंट चौरासी डॉलर के करीब है।
उधर, डॉलर की नरमी से सोना चमका है। COMEX GOLD 1825 डॉलर के पास दिख रहा है। फेड चेयरमैन के बयान से GOLD को सपोर्ट मिला है।
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) stock-market-india-close-up share-bajar-uper-band gold-updates
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज जोरदार शुरुआत की है।
सेंसेक्स 339.34 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 60,956.23 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, निफ्टी 101.90 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 18,157.65 के स्तर पर दिख रहा है।
पेट्रोल-डीजल के दाम (12 जनवरी 2022) (stock-market-india-trading-volatile-share-bajar-me-utar-chadhav-gold-down)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार राहत भरा रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 43वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार घटी है। पिछले 24 घंटे में 34 हजार 424 नए मरीज मिले हैं।
मुंबई की पॉजिटिविटी रेट घटकर 18 परसेंट हो गई है, लेकिन दिल्ली को राहत नहीं मिल रही है। कल 21 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं।
वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) stock-market-india-up share-bajar-uper gold-updates
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार ने आज जोरदार शुरुआत की है।
फिलहाल Sensex 402 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 61,019.76 के स्तर पर दिख रहा है।
वहीं, Nifty 115 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 18170 के आसपास दिख रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मजबूती है। SGX NIFTY में 100 अंकों की तेजी है।
उधर फेड को लेकर अनिश्चतता घटने से कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे।
फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने महंगाई पर काबू के लिए पॉलिसी सख्ती को जरूरी बताया है।
Thought-किस्मत लेकर आना और कर्म लेकर जाना, बस इसी का नाम है जिंदगी
कल कैसी थी बाजार की चाल (11 जनवरी 2022)
देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का रुख रहा और अंत में मार्केट ऊपर बंद हुआ l
सेंसेक्स 251 अंक निफ्टी 53 अंक ऊपर वही निफ्टीबैंक 94 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली।
निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ। वहीं आईटी, पावर, ऑयल एंड गैस और रियल्टी स्टॉक में खरीदारी देखने को मिली l
शेयर बाजारों में आज मिला जुला रुख, वैश्विक बाजारों में दबाव, गोल्ड नीचे
आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में सुस्ती देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,651.53 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 30,446.16 के स्तर पर बंद हुआ।
stock-market-india-up share-bajar-uper gold-updates
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 221.26 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 60,616.89 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 52.45 अंक यानी 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 18,055.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी के टॉप गेनर HCL Technologies, Adani Ports, ONGC, HDFC और Tech Mahindra रहें।
वहीं निफ्टी के टॉप लूजर JSW Steel, Tata Steel, BPCL, Hindalco Industries और Coal India रहे।
(इनपुट एजेंसी से भी)