![Stock Market Live Share-Market Fall From Record High Bazar Me Tej Giravat](/wp-content/uploads/2022/03/stock-market-down.webp)
stock-market india down gold up banking share down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख है l
बाजार नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है l सोना ऊपर चल रहा है वही बैंक के शेयरों में जोरदार पिटाई जारी है l
सेंसेक्स 236 अंक निफ्टी 63 अंक निफ्टीबैंक 483 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। निफ्टी 17200 के नीचे फिसला है।
सेंसेक्स 399.34 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 57285.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 117 अंक यानी 0.68 फीसदी टूटकर 17128.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
पेट्रोल डीजल की कीमतें (24 मार्च 2022) stock-market india down gold up banking share down
देश भर में आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गयी l
जहाँ एक और करीब 137 दिनों तक तेल के दाम नहीं बढ़े थे l पर अब जैसे वह सारी कसर निकलने वाली है l
पिछले दो दिनों से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ, पर आने वाले दिनों में इनमे इजाफा तय है l
रसोई गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के बाद अब पीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत 1 रुपये प्रति मानक घन मीटर (SCM) बढ़ाकर 36.61 रुपये प्रति यूनिट कर दी है।
नई कीमत आज यानी 24 मार्च से लागू हो गई हैं। IGL ने ग्राहकों को कल मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी।
ग्राहकों को भेजे गए मैसेज के अनुसार 24 मार्च से गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में PNG की कीमत 35.86/SCM होगी।
वहीं, दिल्ली के ग्राहकों के लिए यह दर 36.61/SCM रुपये से बढ़ाकर 37.61/SCM कर दी गई है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुआ बदलाव, पर धीरे-धीरे तेल के दाम बढ़ेगे
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 324.80 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 57360.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 160.20 अंक यानी 0.93 फीसदी टूटकर 17085.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वैश्विक बाजारों का हाल चाल (24 मार्च 2022) stock-market india down gold up banking share down
ग्लोबल बाजारों के कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में सुस्ती देकने को मिल रही है और SGX NIFTY नीचे कारोबार कर रहा है।
क्रूड में उछाल से कल अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट रही थी। DOW JONES करीब 450 प्वाइंट फिसला था l
Caspian Pipeline से सप्लाई बाधित होने से क्रूड में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। क्रूड का भाव 122 डॉलर के पार निकला है।
उधर देश में आज पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई लेकिन दिल्ली NCR में PNG और CNG के दाम 1 रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ाए है l
कल कैसी रही थी बाजार की चाल (23 मार्च 2022)
देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट रही l बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ l
सेंसेक्स 304 अंक निफ्टी 70 अंक निफ्टीबैंक 201 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
कारोबार के अंत में BSE के 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 304.48 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 57,684.82 के स्तर पर बंद हुआ है।
Petrol-Diesel price hike:आज दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों फिर लगी आग,जानें अपने शहर में रेट
Petrol-Diesel price hike:आज दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों फिर लगी आग,जानें अपने शहर में रेट
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 69.85 अंक यानी 0.40 अंक की गिरावट के साथ 17,245.65 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी का टॉप गेनर Hindalco Industries, Divis Labs, Dr Reddy’s Laboratories, Tata Steel और UPL है l
Petrol-Diesel price hike:आज दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों फिर लगी आग,जानें अपने शहर में रेट
निफ्टी के टॉप लजूर Kotak Mahindra Bank, HDFC, Britannia Industries, Bharti Airtel और Cipla है।