योगी आदित्यनाथ बनेंगे यूपी के CM,बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए,कल शाम 4बजे शपथ ग्रहण
योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह कल यानि शुक्रवार,25 मार्च शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित होगा।डिप्टी सीएम के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
Yogi-Adityanath-to-be-Uttar-Pradesh-CM-oath-ceremony-25-March
लखनऊ:योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे(Yogi-Adityanath-to-be-Uttar-Pradesh-CM)है।
आज,गुरुवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath)के नाम पर मुहर लग गई।
योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह(Yogi Adityanath-oath-ceremony-25-March)कल यानि शुक्रवार,25 मार्च शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित होगा।डिप्टी सीएम के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
चूंकि पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या अपनी सीट से हार चुके है। लेकिन कयास है कि आला कमान उन्हें फिर से रिपीट कर सकते है।
योगी आदित्यनाथ ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपने विधायकों के समक्ष दिए गए अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi)और गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah)को,उनपर दोबारा विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया।
Lucknow | BJP's Yogi Adityanath elected as the Leader of the Legislative Party in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/OocpizW9Pi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2022
साथ ही अपने मंत्रीमंडल के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पांच साल बाद भी मुख्यमंत्री को वापस कमान दी जा रही(Yogi-Adityanath-to-be-Uttar-Pradesh-CM-oath-ceremony-25-March) है।
इसके लिए वह सबका और पार्टी का धन्यवाद देते है। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भाषण देते हुए कहा कि यूपी विधानसभा नया इतिहास रचने जा रही है।
Yogi का एलान-2 से ज्यादा बच्चे तो UP में नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी,न सब्सिडी
भाजपा उत्तर प्रदेश में इकलौती पार्टी है जो पांच साल बाद फिर से दो तिहाई पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है।
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से पार्टी ने यूपी में राजनीति बदल दी।परिवारवाद और जातिवाद को जड़ से खत्म कर दिया।
बीजेपी ने चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया।
अब योगी आदित्यानथ आज शाम यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते है।
इसके बाद योगी सरकार- 2.0 का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार को शाम 4 बजे इकाना स्टेडियम में होगा।
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक,विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश(Yogi-Adityanath-will-claim-govt-formation-to-governor) करेंगे।
UP Free Ration:15 करोड़ फ्री राशन वालों को महंगा झटका,बंद हो सकती है योजना!
विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक केंद्रीय पार्टी गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास मौजूद रहे।
करीब 37 साल के लंबे अंतराल के बाद लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने का इतिहास रचने जा रहे योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ताजपोशी का गवाह शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 50 हजार से अधिक मेहमान(Yogi-Adityanath-to-be-Uttar-Pradesh-CM-oath-ceremony-25-March) बनेंगे।
उच्च स्तरीय बैठक में मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केपी मौर्य भी मौजूद हैं।
वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि दो उपमुख्यमंत्रियों को बरकरार रखा जा सकता है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ कल लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में संभवतः 45 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. सूत्रों ने उक्त बात की जानकारी दी है.
E-Shram Card से आपको हर महीने मिलेगा पैसा,नहीं बनवाया,तो जल्द ऐसे करें अप्लाई
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने मंत्रिमंडल के लिए नामों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
सूत्रों ने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के नामों पर “पूरी तरह से सहमत” हैं।