breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Stock Market Live-उतार-चढाव के बीच बाजार में तेजी, बैंक के शेयर भागे

सेंसेक्स 117 अंक निफ्टी 25 अंक बैंकनिफ्टी 322 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

Stock Market India Live Updates 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 117 अंक निफ्टी 25 अंक बैंकनिफ्टी 322 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

22 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ खुले है। अधिकांश एशियाई बाजारों में नरम रुख का असर भारत पर भी दिख रहा है।

निफ्टी 19755 के आसपास था। ऑटो, फार्मा, आईटी और मेट जैसे सेक्टरों में गिरावट दिख रही है।

जबकि निजी और सार्वजनिक बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Alert..! Post Office की सेविंग स्कीम में लगा है पैसा तो सिर्फ 9 दिन है आपके पास, नहीं तो…

फिलहाल निफ्टी 16.75 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 19,759.10 पर,

और सेंसेक्स 96.43 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 66,326.67 के स्तर पर दिख रहा है।

कल अमेरिकी बाजार लगातार 5वें दिन गिरकर बंद हुए थे। S&P 500 इंडेक्स महीनों के निचले स्तरों पर बंद हुआ था।

मार्च 2023 के बाद S&P 500 का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिला था।

बॉन्ड यील्ड में तेजी से बाजार पर बना दबाव है। बैंक ऑफ जापान आज दरें बढ़ाने का ऐलान कर सकता है।

राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल पास मोदी ने दिया धन्यवाद

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार सपाट कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स 57.90 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 66172.34 पर और निफ्टी 11.90 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 19754.20 पर कारोबार कर रहा है।

Stock Market India Live Updates 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। ब्याज दरों पर बैंक ऑफ जापान के फैसले से पहले एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

गिफ्ट निफ्टी भी दबाव में कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजार कल करीब 1.75 फीसदी तक टूटकर बंद हुए थे।

Stock Market Live – लगातार दूसरें दिन बाजार में गिरावट

केमिकल से लेकर बिल्डिंग मटेरियल तक बनाने वाली निरमा ने लिस्टेड एपीआई (कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 615 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 5651 करोड़ रुपये में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।

यह सौदा लगभग 7500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर हुआ है।

Stock Market India Live Updates 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button