breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

Stock Market-शेयर बाजार में आज भी दबाव के साथ कारोबार

सेंसेक्स 316 अंक निफ्टी 96 अंक बैंकनिफ्टी 170 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

stock market india trading down share market news updates in hindi

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज मिलाजुला कारोबार हो रहा है l पर प्रीओपनिंग में सपाट कारोबार के बाद l बाजार में दबाव नजर आ रहा है l

सेंसेक्स 316 अंक निफ्टी 96 अंक बैंकनिफ्टी 170 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

26 जुलाई को मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट हुई है।

सेंसेक्स 88.19 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 55678.03 के स्तर पर नजर आ रहा है,

इस सावन शिवरात्रि पर करें भोले को इस तरह से प्रसन्न, छप्पर फाड़ बरसेगा धन

जबकि निफ्टी 34 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 16597 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (26 जुलाई 2022)

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बनी हुई है।

ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 104.5 डॉलर रही। WTI क्रूड ऑयल की कीमत 96.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है।

वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने आज मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं।पिछले दो महीने से कीमतें स्थिर बनी हुई है।

Tuesday Thoughts:झूठ के पर्वत आसानी से खड़े तो हो सकते है,लेकिन

stock market india trading down share market news updates in hindi

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की चाल सपाट रही है।

सेंसेक्स 56.97 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 55823.19 के स्तर पर नजर आ रहा है,

जबकि निफ्टी 13.70 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 16617.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (26 जुलाई 2022)

“ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत नहीं मिल रहे है। एशिया और SGX NIFTY पर दबाव देखने को मिल रहा है।

US FUTURES करीब आधा परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। Walmart का प्रॉफिट अनुमान घटने से अमेरिकी बाजार का मूड बिगड़ा है।”

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (25 जुलाई 2022)

भारत के बाजार के आज सतर्कता के साथ खुलने को संकेत हैं। SGX Nifty निफ्टी की सुस्ती भारतीय बाजारों में भी सुस्त शुरुआत के संकेत दे रही है।

नहीं रहे ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मलखान उर्फ दीपेश भान,महज 41 वर्ष की उम्र में तोड़ा दम,सौम्या टंडन सहित सह-कलाकारों ने जताया दुख

एसजीएक्स निफ्टी 9 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। कल को कारोबार में Sensex 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 55766 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी 88.5 अंक की गिरावट के साथ 16631 के स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डोजी जैसा पैटर्न बनाया था जो बुल्स और बीयर्स में अनिश्चितता का संकेत दे रहा था।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button