शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख, Bajaj Auto, HDFC आदि शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स 414 अंक निफ्टी 108 अंक बैंकनिफ्टी 95 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (10.54am)
stock-market-india trading-down share-market-niche gold-updates
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का रुख हैl
सेंसेक्स 414 अंक निफ्टी 108 अंक बैंकनिफ्टी 95 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l
वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतो से भारतीय बाजारों में दबाव साफ़ नजर आ रहा है l
शेयर मार्केट में जोरदार गिरावट, AsianPaints,ShreeCements,Infosys,Grasim,HUL में सबसे ज्यादा गिरावट
शेयर मार्केट में जोरदार गिरावट, AsianPaints,ShreeCements,Infosys,Grasim,HUL में सबसे ज्यादा गिरावट
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 145.99 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 59,952.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 28.70 अंक यानी 0.16 फीसदी टूटकर 17,909.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (20′-01-2022)
पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते के चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।
Highlights INDvsRSA 1st ODI – साउथ अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से हराया
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।
आज लगातार 51वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)
Market at pre-open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है।
सेसेंक्स 116.89 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 60215.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 174.60 अंक गिरकर 17938.40 के स्तर पर नजर आ रहा है l
stock-market-india trading-down share-market-niche gold-updates
Thursday Thought – जो लोग अंदर से मर जाते है, अक्सर वही लोग, दूसरों को जीना सिखाते है…
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर नजर आ रहे है। एशिया और SGX NIFTY पर शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है ।
कल अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट दर्ज हुई। DOW 330 POINT गिरकर बंद हुआ था। NASDAQ शिखर से 11% से ज्यादा फिसल चुका है।
कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद थे। Dow 340 और Nasdaq 166 अंक फिसला था।
वहीं S&P में 44 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा बढ़ोतरी संभव है।
नतीजों के बाद Bank of America और Morgan Stanley के शेयर चढ़े। इस बीच ब्रेंट का भाव 88 डॉलर के करीब बरकरार है।
20 जनवरी राशिफल-कोई भी निर्णय लेने से पहले ठण्डे दिमाग़ से सोचें
सोना 1840 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा महंगाई को रोकना फेड का काम है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 74.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है।
वहीं, निक्केई करीब 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 27,600.48 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
ताइवान का बाजार -0.29 फीसदी गिरकर 18,175.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
stock-market-india trading-down share-market-niche gold-updates
जबकि हैंगसेंग 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 24,483.68 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.13 फीसदी के साथ कारोबार हो रहा है।
वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 3,566.77 के स्तर पर दिख रहा है
कल कैसी रही थी बाजार की हालचाल (20-01-2022)
शेयर मार्केट में जोरदार गिरावट l बाजार लगातार आज दूसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ।
सेंसेक्स 656 अंक निफ्टी 175 अंक बैंकनिफ्टी 169 अंक नीचे गिरकर बंद हुए l
आज के कारोबार में IT शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। बैंकिंग, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
हालांकि पावर, ऑटो, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 174.65 अंक यानी 0.96 फीसदी टूटकर 17,938.40 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर Asian Paints, Shree Cements, Infosys, Grasim Industries और HUL है।
निफ्टी के टॉप गेनर ONGC, Tata Motors, SBI, Coal India और UPL है l