शेयर बाज़ार की शुरुआत सपाट, Auto-Bank-Oil सेक्टर में तेजी
सेंसेक्स 12 अंक नीचे वही निफ्टी 3 अंक बैंकनिफ्टी 131 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l
stock market india trading volatile know today petrol diesel price
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज सपाट कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 12 अंक नीचे वही निफ्टी 3 अंक बैंकनिफ्टी 131 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l Auto-Bank-Oil सेक्टर में तेजी
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
शेयर बाजार की आज यानी 15 नवम्बर को कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स सेंसेक्स 85.17 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61,709.32 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
वहीं निफ्टी 24.10 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 18,353.30 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
क्या आपको भी सुबह उठने पर होता है पेट,छाती,गले में जलन,दर्द/एसिडिटी? ये नुस्खे देंगे राहत
क्या आपको भी सुबह उठने पर होता है पेट,छाती,गले में जलन,दर्द/एसिडिटी? ये नुस्खे देंगे राहत
पेट्रोल-डीजल की कीमतें (10 नवंबर 2022)
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार को मामूली गिरावट देखने को मिली।
ब्रेंट क्रूड 0.25 डॉलर गिरकर 93.712 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 0.25 डॉलर सस्ता होकर 85.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
आज देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Rate) के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है।
फ्यूल रिटेलर्स की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार नीचे,कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता
stock market india trading volatile know today petrol diesel price
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल और डीजल की कीमत चेन्नई में 102.63 रुपये और 94.24 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स 130.08 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 61494.07 के स्तर पर नजर आ रहा है ।
वहीं निफ्टी 39.40 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 18289.80 के स्तर पर नजर आ रहा है ।”
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)
ग्लोबल बाजारों के संकेत मिले-जुले नजर आ रहा है। SGX निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिली लेकिन एशिया में नरमी आई है।
कल अमेरिकी MARKETS में 1% तक की गिरावट देखने को मिली।
Tuesday Thoughts – हमारे संकल्प वही हो, जिससे दूसरों का कल्याण हो.
stock market india trading volatile know today petrol diesel price
“मजबूत डॉलर और चीन में कोविड की चिंता से कच्चे तेल में तेज गिरावट देखने को मिली है।
भाव 4% से ज्यादा फिसलकर 92 डॉलर के नीचे आया। OMCs, पेंट और एयरलाइंस शेयरों में एक्शन दिख सकता है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 नवंबर 2022)
पिछले कारोबारी दिन की जोरदार रैली के बाद कल यानी 14 नवंबर को बुल्स सुस्ताते दिखे। सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।
एफएमसीजी और चुनिंदा बैंक शेयरों में आई बिकवाली के कारण बाजार कल हल्के लाल निशान में बंद हुआ। Sensex 171 अंक गिरकर 61624 के स्तर पर बंद हुआ।
सानिया मिर्जा-शोएब मलिक हुए अलग..? किस हसीना के जलवों से शोएब हुए घायल.
वहीं, निफ्टी 21 अंक गिरकर 18329 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।
ये बाजार में ऊपरी स्तरों पर हो रहे कंसोलीडेशन का संकेत है। कल के कारोबार में मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर थी। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए थे।