![Stock Market India Live Updates In Hindi Budget2025 Union Budget,](/wp-content/uploads/2020/08/share-market-news_optimized.jpg)
stock-market-live-news-updates-in-hindi niftybank-down market-up
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l
सेंसेक्स 175 अंक निफ्टी 69 अंक ऊपर चढ़कर बैंक निफ्टी 75 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l (10.25am)
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
आज यानी 22 मई को भारतीय बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है ।
IPL PLAY OFF में इन चार टीमों का होगा जलवा, जानें कब-कौन सा मैच
IPL PLAY OFF में इन चार टीमों का होगा जलवा, जानें कब-कौन सा मैच
सेंसेक्स 84.67 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 61,645.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 22.55 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 18,180.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
stock-market-live-news-updates-in-hindi niftybank-down market-up
TCS को BSNL से 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। BSNL से 4G डिप्लॉयमेंट के लिए ऑर्डर मिले है।
BSNL से 15,000 करोड़ रुपये के एडवांस पर्चेज ऑर्डर (APO) मिले है।
Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा
क्रूड के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिल रहा है। ब्रेंड क्रूड का भाव 76 डॉलर के नीचे फिसला है ।
ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.8% गिरकर 75.58 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।
जबकि WTI क्रूड के भाव में 0.3% गिरकर 71.69 डॉलर के स्तर पर था। हेज फंड का क्रूड पर मंदी का नजरिया है।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी है। सेंसेक्स 328.93 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 61,400.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं निफ्टी 101.40 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 18,102.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल मार्केट से संकेत साफ नहीं हैं। एशिया की हल्की बढ़त पर शुरुआत हुई है।
Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत
लेकिन SGX NIFTY पर थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है। कर्ज संकट पर आज अहम बैठक से पहले US FUTURES में फ्लैट कामकाज कर रहा है।
वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे । stock-market-live-news-updates-in-hindi niftybank-down market-up
कर्ज सीम बढ़ाने पर बातचीत के बीच शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
हालांकि पिछले हफ्ता S&P 500 इंडेक्स के लिए मार्च के बाद सबसे बेहतरीन हफ्ता साबित हुआ।
शुक्रवार को डाओ जोंस 109 अंकर गिरकर 33,426 और नैस्डैक 0.24% गिरकर 12,657.90 के स्तर पर बंद हुआ।
S&P 500 इंडेक्स में इस दिन 0.14% की गिरावट रही। बीते हफ्ते सभी तीनों प्रमुख इंडेक्स में बढ़त दिखी।
Live GTvsRCB – विराट के आगे गुजरात के गेंदबाजों ने मांगी पनाह, जड़ा IPL का 7वां शतक
पिछले कारोबारी दिन कैसे रही थी बाजार की चाल
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी रही। आज 19 मई को बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ।
सेंसेक्स 297.94 अंक यानी 0.48 फीसदी बढ़कर 61729.68 पर और निफ्टी 73.40 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 18203.40 पर बंद हुआ है।
(इनपुट मनीकण्ट्रोल से)